IPL 2024: रामनगर का अनुज IPL में दिखायेगा जलवा, विराट की टीम में बरकरार…

खबर शेयर करें

IPL NEWS 2024: आईपीएल-2024 के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। अगले महीने होने वाली नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। बात आरसीबी की करें तो इस टीम में रामनगर निवासी अनुज रावत एक बार फिर खेलते हुए नजर आएंगे। आरसीबी ने अनुज रावत पर भरोसा कायम रखा है।

राजस्थान रॉयल्स से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले अनुज रावत को पहचान भी आरसीबी ने ही दी है। आरसीबी ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख रुपए में खरीदा था। इससे पहले उन्हें राजस्थान ने 80 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। अनुज रावत का नाम पहली बार आईपीएल में साल 2020 में आया और उसके बाद से वह लगातार दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का हिस्सा हैं। बता दें कि अनुज रावत भारतीय अंडर-19 टीम के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनुज रावत की पहचान ताबड़तोड़ बल्लेबाज के रूप में होती है। उन्हें टीम ने कई पायदान पर खिलाया है और वह अपने खेल को उस प्रकार से बदलने में भी सक्षम दिखे हैं। घरेलू क्रिकेट की बात करें तो अनुज रावत के बल्ले से अब तक तीन शतक और 12 अर्धशतक निकल चुके हैं। उन्होंने साल 2017 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू, 2019 में विजय हजारे और 2019 में ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।