IPL 2023: राशिद की हैट्रिक भी बेकार, रिंकू ने अंतिम ओवर में 5 छक्के लगा मचाया तूफान…
GT vs KKR IPL 2023: आईपीएल 2023 के 13वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और गुजरात टाइटंस की टीमों के बीच टक्कर हुई. कोलकाता नाइटराइडर्स ने रिंकू सिंह के दम पर मैच की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर ली. कोलकाता ने 7 विकेट खोकर 207 रन बनाए.कोलकाता नाइटराइडर्स की जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह. आखिरी ओवर तक मैच गुजरात टाइटंस के कब्जे में था लेकिन रिंकू सिंह के ताबड़तोड़ छक्कों ने टीम को जीत दिला दी. रिंकू ने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाए. उन्होंने 21 गेंदों में 48 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
गुजरात टाइटंस के लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है. राशिद आईपीएल 2023 में हैट्रिक (hat-trick) लेने वाले पहले और लीग के इतिहास के 22वें गेंदबाज बन गए हैं. राशिद ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मुकाबले में अपनी हैट्रिक ली. राशिद खान की आईपीएल के इतिहास में यह पहली हैट्रिक है. आईपीएल 2023 के 13वें मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे राशिद खान ने 17वें ओवर की पहली लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की. उन्होंने अपने इस ओवर में आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और पिछले मैच के हीरो शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया.