IPL 2023: अब उत्तराखंड पुलिस का जवान बना करोड़पति, Dream 11 में जीते एक करोड़…
Dream 11 winner: आईपीएल में टीम बनाकर उत्तराखंड के युवा लगातार करोड़पति बन रहे हैं अभी तक कई युवा करोड़पति बन चुके हैं। इससे पहले उत्तराखंड पुलिस के दो जवान करोड़पति बन चुके है। अब एक और पुलिस का जवान करोड़पति बना है। आगे पढ़िए...
जी हां उत्तराखंड पुलिस के जवान मनोज कोहली ने dream11 में डेढ़ करोड़ रुपए जीते है। मनोज वर्तमान में 40 पीएससी में तैनात है, फिलहाल वह देहरादून में है। मनोज ने रविवार को ipl Dream11 में अपनी टीम चुनी थी, जिसमें वह डेढ़ करोड़ जीते हैं, मनोज को उसके दोस्त और परिवार के लोग लगातार बधाइयां दे रहे हैं।