हल्द्वानी: APS में इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
Haldwani News: लामाचौड़ स्थित आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन (पीएसए) के तत्वावधान में इंटर स्कूल अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन पीएसए के अध्यक्ष कैलाश भगत ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर पीएसए के सचिव सौरभ पाठक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक गीतों और विद्यालय के बैंड दल की मधुर धुनों के साथ की, जिसने आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
प्रतियोगिता के पहले मैच में नैनी वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल और निर्मला कॉन्वेंट स्कूल ने भाग लिया। नैनी वैली स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रोमांचक मुकाबले में निर्मला कॉन्वेंट स्कूल ने 8 विकेट से जीत हासिल की।
पीएसए द्वारा इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं, ताकि छात्रों में खेल भावना का विकास हो। यह प्रतियोगिता एक सप्ताह तक चलेगी, जिसमें शहर के विभिन्न स्कूलों की टीमें हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम के अंत में पीएसए और विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को उनके उत्साह और सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।