हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया इंद्रमणि बडोनी का जन्मोत्सव

हल्द्वानी। विज्डम स्कूल परिसर में उत्तराखंड आंदोलन के प्रणेता एवं “पहाड़ के गांधी” के नाम से विख्यात स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी का जन्मोत्सव अत्यंत श्रद्धा, गरिमा और सांस्कृतिक उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को राज्य आंदोलन के इतिहास, संघर्ष और बडोनी जी के विचारों से परिचित कराना रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री राजेन्द्र पोखरिया जी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इंद्रमणि बडोनी जी का जीवन सादगी, संघर्ष और जनहित के लिए समर्पित रहा है। उनके विचार आज भी युवाओं को समाज और राज्य के प्रति जिम्मेदारी का बोध कराते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों ने पारंपरिक कुमाऊँनी एवं गढ़वाली नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिसने उपस्थित सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों का मन मोह लिया। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्तराखंड की समृद्ध लोकसंस्कृति और परंपराओं को जीवंत रूप में प्रदर्शित किया गया।
विद्यालय की उप प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीता पाण्डे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए इंद्रमणि बडोनी जी के जीवन संघर्ष, उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में उनके योगदान और उनके आदर्शों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों को उनके बताए मार्ग पर चलने और समाज के लिए सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस सफल आयोजन में शिक्षिकाओं पूजा खोलिया, सुधा सिंह एवं तनुजा नेगी का विशेष सहयोग रहा। विद्यालय परिवार ने कार्यक्रम के सफल समापन पर सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।





















