Indian Idol 12: पहाड़ से लौटकर Pawandeep लाये गिफ्ट, Himesh Reshammiya को दिया पहाड़ी कद्दू

Indian Idol 12: बीते हफ्ते इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के मंच पर करण जौहर स्पेशल एपिसोड टेलिकास्ट हुआ। इस खास एपिसोड में पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) सभी लोगों के लिए गिफ्ट लेकर आए। वे 8 महीने बाद अपने गांव गए तो घर से सबके लिए खास गिफ्ट लेकर आए। किसी के लिए घी तो किसी के लिए कद्दू, जानिए पवनदीप क्या-क्या गिफ्ट लाए।
पवनदीप सबसे मजेदार गिफ्ट तो हिमेश के लिए लेकर आए। शो के जज हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के लिए पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) गांव से कद्दू लेकर आए।
गौरतलब है कि, पहली बार ‘इंडियन आइडल’ पूरे 12 घंटे का दिखाया जाने वाला है. यह दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चलने वाला है। फिनाले में पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, शनमुख प्रिया, मोहम्मद दानिश और निहाल तारो क बीच ही जंग देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें 👉 हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध संघ का 75वां वार्षिक अधिवेशन संपन्न, 277.84 करोड़ का बजट पारित















