Indian Idol 12: Pawandeep ने सबके सामने खिलाई Arunita को खीर, देखिये अरूदीप का कमाल
Indian Idol 12: सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 लगातार चर्चाओं में है। पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल इंडियन आइडियल के इस सीजन के सबसे पॉपुलर और चर्चित कंटेस्टेंट्स हैं और सोशल मीडिया पर इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। शो में अब भी टीआरपी के लिए पवनदीप राजन और अरुणिता का लव एंगल दिखाया जा रहा है।
पवनदीप लोगोंं के चहेतेे है। ऐसे में कौन बनेगा इंडियन आइडल 12 का विजेता ये तो वक्त ही बतायेगा। सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 के मंच पर इस वीकेंड काफी धमाल होने वाला है। इस वीकेंड शो पर रीना रॉय गेस्ट बनकर आएंगी और इस खास एपिसोड में अरुणिता पवनदीप के बीच प्यार की बातें होने वाली हैं। पवनदीप अपने हाथों से अरुणिता कांजीलाल को खीर खिलाएंगे। वहीं ये सब देखकर अरुणिता शरमा जाएंगी।
बता दें कि हाल ही में पवनदीप राजन अपने घर चंपावत उत्तराखंड में आ चुके है। इस दौरान उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मिलने का मौका मिला। उनके गायन कौशल के लिए उनकी सराहना की गई और साथ ही सम्मान का प्रतीक भी दिया गया। पवनदीप को उनके राज्य आगमन पर एक शॉल और एक राजकीय स्मृति चिन्ह भेंट किया गया था। शो मेंं पवनदीप राजन सबसे मजबूत दावेदार है।