India vs Sri Lanka: विराट कोहली को 100वें टेस्ट में ‘बचपन के हीरो’ से मिला सम्मान, मेरी पत्नी यहां मेरे साथ हैं। मेरे भाई स्टैंड में हैं…
India vs Sri Lanka: भारत के बल्लेबाज विराट कोहला मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें भारतीय कैप दी। इस दौरान उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी उनके साथ दिखीं। बीसीसीआई (BCCI) ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किया।
श्रीलंका के खिलाफ TEST MATCH के पहले मैच से पूर्व रन मशीन विराट कोहली का सम्मान किया गया। टीम इंडिया के हेड कोच ने विराट कोहली को कैप सौंपी। इस मौके पर द्रविड़ ने कहा कि,’विराट मुझे पता है कि जब आपने अपना करियर एक युवा के तौर पर शुरू किया था आप इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच खेलना चाहते होंगे। आज आप 100वें टेस्ट मैच के लिए यहां हैं। यह सब आपकी मेहनत, परिश्रम और अनुशासन की देन है। इसके लिए आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं।’
विराट कोहली ने यह कैप लेने के बाद कहा कि,’मेरी पत्नी यहां मेरे साथ हैं। मेरे भाई स्टैंड में हैं। मेरे परिवार, मेरे दोस्त, बीसीसीआई सभी का शुक्रिया। आने वाली पीढ़ी मुझसे जो सीख सकती है वह यही कि तीनों फॉर्मेट में खेलना, आईपीएल खेलना। उसके बाद 100वां टेस्ट मैच खेलना जिसके लिए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’
उन्होंने आगे कहा कि,’यह सम्मान मुझे आप से (राहुल द्रविड़) बेहतर इंसान से नहीं मिल सकता था। आप मेरे बचपन के हीरो हैं। मेरे रूम में आज भी अंडर-15 के दिनों की आपके साथ ली हुई तस्वीर है। आज 100वें टेस्ट की कैप मैं आपसे ले रहा हूं। यह सफर काफी अच्छा रहा और मैं इसके लिए सभी का धन्यवाद अदा करता हूं।’