India vs Sri Lanka: विराट कोहली को 100वें टेस्ट में ‘बचपन के हीरो’ से मिला सम्मान, मेरी पत्नी यहां मेरे साथ हैं। मेरे भाई स्टैंड में हैं…

खबर शेयर करें

India vs Sri Lanka: भारत के बल्लेबाज विराट कोहला मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने उनका सम्मान करते हुए उन्हें भारतीय कैप दी। इस दौरान उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी उनके साथ दिखीं। बीसीसीआई (BCCI) ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल ट्विटर पर शेयर किया।

श्रीलंका के खिलाफ TEST MATCH के पहले मैच से पूर्व रन मशीन विराट कोहली का सम्मान किया गया। टीम इंडिया के हेड कोच ने विराट कोहली को कैप सौंपी। इस मौके पर द्रविड़ ने कहा कि,’विराट मुझे पता है कि जब आपने अपना करियर एक युवा के तौर पर शुरू किया था आप इंडिया के लिए एक टेस्ट मैच खेलना चाहते होंगे। आज आप 100वें टेस्ट मैच के लिए यहां हैं। यह सब आपकी मेहनत, परिश्रम और अनुशासन की देन है। इसके लिए आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं।’

विराट कोहली ने यह कैप लेने के बाद कहा कि,’मेरी पत्नी यहां मेरे साथ हैं। मेरे भाई स्टैंड में हैं। मेरे परिवार, मेरे दोस्त, बीसीसीआई सभी का शुक्रिया। आने वाली पीढ़ी मुझसे जो सीख सकती है वह यही कि तीनों फॉर्मेट में खेलना, आईपीएल खेलना। उसके बाद 100वां टेस्ट मैच खेलना जिसके लिए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’

उन्होंने आगे कहा कि,’यह सम्मान मुझे आप से (राहुल द्रविड़) बेहतर इंसान से नहीं मिल सकता था। आप मेरे बचपन के हीरो हैं। मेरे रूम में आज भी अंडर-15 के दिनों की आपके साथ ली हुई तस्वीर है। आज 100वें टेस्ट की कैप मैं आपसे ले रहा हूं। यह सफर काफी अच्छा रहा और मैं इसके लिए सभी का धन्यवाद अदा करता हूं।’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।