Uttarakhand News: फिर चर्चाओं में आये IAS दीपक रावत, छह दिन बाद भी नहीं संभाला UPCL के MD का पदभार सामने आयी ये वजह

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: उत्तराखंड में हमेशा चर्चाओं में रहने वाले आइएएस दीपक रावत एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल ही में शासन ने 24 आइएएस के तबादले किये जिसमें दीपक रावत का नाम भी शामिल था। आइएएस दीपक को ऊर्जा निगम और उत्तराखंड विद्युत पारेषण निगम (पिटकुल) के प्रबंध निदेशक के पद पर भेजा गया। लेकिन आज तक आइएएस दीपक रावत ने अपना पदभार नहीं संभाला।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शहर में बदलाव के लिए आपका एक वोट जरूरी: ललित जोशी

बता दें कि इससे पहले आइएएस दीपक रावत को हरिद्वार में कुंभ मेलाधिकारी बनाया गया था। सूत्रों की माने तो दीपक रावत नई जिम्मेदारी नहीं संभालने को लेकर ऊर्जा मंत्री डा हरक सिंह रावत से वार्ता कर चुके हैं। ऐसे में आशंका जतार्ई जा रही है कि उन्हें दूसरी जिम्मेेदारी दी जा सकती है। वहीं सूत्रों की मानें तो ऊर्जा मंत्री डा रावत विभाग में हुए फेरबदल से खुश नहीं है। ऐसे में दोनों निगमों के प्रबंध निदेशक पद पर तैनाती को लेकर नया पेच भी सामने आ रहा है। ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक पद के लिए जल्द साक्षात्कार होने हैं। ऐसे में इस पद की जिम्मेदारी आइएएस को सौंपे जाने के औचित्य पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Snowfall:नैनीताल में नए साल की पहली बर्फबारी, बर्फबारी का लुत्फ उठाने उमड़ा सैलानियों का हुजूम

खबर है कि इस मामले मेें जल्द फैसला लिया जा सकता है। इससे पहले सचिव राधिका झा से ऊर्जा विभाग का दायित्व हटाकर सचिव सौजन्या को सौंपा जा चुका है। लेकिन राधिका झा के अवकाश में होने के कारण सौजन्या ऊर्जा विभाग का एकतरफा दायित्व ले चुकी हैं। जिसके बाद हुए तबादलों में आइएएस दीपक रावत को ऊर्जा के दोनों निगमों का प्रबंध निदेशक बनाया गया था।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।