IND vs ZIM: अभिषेक ने शतक से तोड़े रिकॉर्ड, बने पहले भारतीय खिलाड़ी

खबर शेयर करें

IND vs ZIM: भारतीय टीम के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जमाकर रिकॉर्ड्स बुक को हिला दिया। शर्मा ने रविवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में केवल 46 गेंदों में सात चौके और आठ छक्‍के की मदद से सैकड़ा जमाया। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज 47 गेंदों में 100 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अभिषेक की पारी के दम पर भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 234 रन बनाए।

अभिषेक शर्मा सबसे कम पारियों में टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। शर्मा ने अपने करियर की दूसरी पारी में सेंचुरी जड़ी। उन्‍होंने दीपक हूडा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की तीसरी पारी में शतक जमाया था। अभिषेक शर्मा जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्‍लेबाज बने। इसी के साथ भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान को छोड़कर टी20 इंटरनेशनल प्रारूप की सभी पूर्ण कालिक सदस्‍यों के खिलाफ शतक जड़ने का अनोखा कारनामा किया।

Ad

सबसे कम पारियों में T20I शतक जड़ने वाले भारतीय

  • 2* – अभिषेक शर्मा (आज)
  • 3 – दीपक हूडा
  • 4 – केएल राहुल
  • 6 – शुभमन गिल
  • 6 – यशस्‍वी जायसवाल
  • 12 – सुरेश रैना
  • 15 – रुतुराज गायकवाड़
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ेगा हर गांव, पहाड़ में BSNL ने लगाए 48 टावर

अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले चौथे सबसे युवा भारतीय बैटर बने। शर्मा ने 23 साल और 307 दिन की उम्र में जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल शतक जमाया। वैसे, टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में शतक जमाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्‍लेबाज का रिकॉर्ड यशस्‍वी जायसवाल के नाम दर्ज है। यशस्‍वी ने 2023 में नेपाल के खिलाफ 21 साल और 279 दिन की उम्र में सैकड़ा जड़ा था।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:(दुःखद)-नदी में नहाते समय अल्मोड़ा के दो युवकों की डूबने से मौत

अभिषेक शर्मा रविवार को जिंबाब्‍वे के खिलाफ शतक जमाकर एक स्‍पेशल क्‍लब में शामिल हो गए हैं। शर्मा जिंबाब्‍वे में टी20 इंटरनेशनल शतक जमाने वाले दुनिया के तीसरे जबकि भारत के पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया के आरोन फिंच और स्‍टीवन टेलर यह कमाल कर चुके हैं।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले भारतीय

  • 35 – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, 2017
  • 45 – सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका, 2023
  • 46 – केएल राहुल बनाम वेस्‍टइंडीज, 2016
  • 46 – अभिषेक शर्मा बनाम जिंबाब्‍वे, 2024*
यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल लिटरेचर फेस्टिवल: साहित्य, संस्कृति और कला का रंगारंग संगम 25 अप्रैल से

अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिंबाब्‍वे के खिलाफ शतक जमाने वाले दुनिया के पांचवें खिलाड़ी बने। जिंबाब्‍वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में पहला शतक श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान महेला जयवर्धने ने जमाया था। अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में केएल राहुल की बराबरी पर पहुंच गए हैं। अभिषेक और केएल राहुल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।