IND VS SA: सूर्यकुमार यादव ने शतक ठोक रचा इतिहास, रोहित, विराट को छोड़ा पीछे…

खबर शेयर करें

Suryakumar Yadav created history: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान सूर्यकप्तान यादव के शतक और उसके बाद कुलदीप यादव के पंजे के दम पर टीम इंडिया ने 106 रनों से जीत दर्ज की. भारत की इस सीरीज के साथ ही यह सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 95 रनों पर रोकने में सफलता पाई. सूर्यकुमार यादव को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में शतक के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज: पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, सुसाइड नोट पढ़ पुलिस हैरान

सूर्यकुमार यादव ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में अपने शतक ठोका. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में सूर्या के बल्ले से आया चौथा शतक है. इस शतक के साथ ही सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं. रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में चार-चार शतक लगाए हैं. इसके बाद लिस्ट में बाबर आजम, कॉलिन मुनरो और सबावून डेविसी ने तीन-तीन शतक लगाए हैं.

Ad

वहीं सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय में नंबर-तीन के नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ने में सफल हुए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने नंबर तीन के नीचे बल्लेबाजी के लिए आते तीन शतक लगाए हैं, जबकि अब सूर्यकुमार यादव के नाम चार शतक हो गए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जैसा केस: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, फिर सांप से 10 बार डसवाया

साथ ही सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ा है. भारत के लिए सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय छक्के रोहित शर्मा ने लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 140 पारियों में 182 छक्के लगाए हैं. जबकि सूर्या ने 57 पारियों में 123 छक्के लगाए हैं. वहीं विराट कोहली ने 107 पारियों में 117 छक्के लगाए हैं. 

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।