IND vs SA 2nd T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराया, सूर्या के तूफान के साथ पिच में निकला सांप…

india vs south africa t20: सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल के तूफानी अर्धशतकों के बाद विराट कोहली की धांसू पारी के बूते भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में हरा दिया। इसी के साथ तीन मैच की टी-20 सीरीज में अब टीम इंडिया के पास 2-0 की अजेय लीड हो चुकी है। सीरीज का तीसरा मैच 5 अक्टूबर को इंदौर में होना है। भारतीय टीम पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में कोई टी-20 सीरीज जीतने में कामयाब हुई है। दोनों के बीच पहली भारत में पहली टी-20 सीरीज 2015 में खेली गई थी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए। आगे पढ़िये…

जवाब में साउथ अफ्रीका ने भी पूरा जोर लगाया लेकिन टीम 3 विकेट पर 221 रन ही बना पाई। इस मैच में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा। भारत की ओर से केएल राहुल (57), रोहित शर्मा (43), सूर्यकुमार यादव (61) और विराट कोहली (49) ने शानदार बल्लेबाजी की। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने शानदार शतक जमाया और नाबाद 106 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक भी 69 रन बनाकर नाबाद रहे। आगे पढ़िये…

मैच के दौरान एक बड़ी घटना भी देखने को मिली। भारतीय पारी के सातवां ओवर जैसे खत्म हुआ, मैदान पर सांप निकल आया। जिसके कारण मैच को 10 मिनट तक रोकना पड़ा। कुछ देर बाद ग्राउंड स्टाफ ने सांप को हटाया फिर मुकाबला शुरू हुआ। साउथ अफ्रीका ने मैच जरूर हारा, लेकिन डेविड मिलर दिल जीत ले गए। आखिरी तक टिके रहे। अपने करियर का दूसरा टी-20 शतक लगाया। पांचवें नंबर पर आकर 47 गेंद में ताबड़तोड़ 106 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 48 बॉल में 69 रन पीटा दिए। दोनों के बीच 90 गेंदों पर 174 रन की अटूट साझेदारी से एक वक्त लग रहा था कि भारत मुकाबला हार भी सकता है। मगर 16 रन कम पड़ गए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में 26 रन लुटाए। अपने चार ओवर के कोटा में उन्होंने 15.50 की इकॉनमी से 62 रन खर्च कर डाले। आगे पढ़िये…
भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने महज 22 गेंद में 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और इतने ही छक्के निकले। इनिंग्स के 17वें ओवर में वेन पार्नेल की फुलटॉस गेंद को पॉइंट के ऊपर से सिक्स मारकर सूर्य ने अपने पचास रन केवल 18 गेंदों में पूरे किए। इनमें से 44 रन फोर या सिक्स से बने। भारत की ओर से युवराज सिंह ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 12 गेंदों में पचास रन बनाए थे। यह न केवल भारत की ओर से सबसे तेज फिफ्टी है बल्कि एक विश्व रिकॉर्ड भी है। सूर्य के अलावा भारत की ओर से केएल राहुल ने भी 18 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी पूरी की है। सूर्य ने अपने 33वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में 10वीं बार फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया।












