ICC T20 Rankings: टी-20 बॉलर्स रैंकिंग में नंबर 1 बने Ravi Bishnoi…

खबर शेयर करें

ICC T20 Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया था जिन्होंने पूरी सीरीज में कुल 9 विकेट चटकाए थे। इस धमाकेदार परफॉर्मेंस का रवि बिश्नोई को अब इनाम मिल गया। आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें रवि बिश्नोई अब दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने राशिद खान को पीछे छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नवोदय विद्यालय JNVST एडमिट कार्ड navodaya.gov.in पर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बाद अब आईसीसी ने टी20 रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय प्लेयर्स चमके हुए नजर आए। दाएं हाथ के भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) को पछाड़ दिया। वहीं, टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों में टॉप पर सूर्यकुमार यादव ही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Job: समूह ग के 1150 पदों के लिए परीक्षा, एक लाख 20 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत (IND vs AUS) के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया था, जिन्होंने पूरी सीरीज में कुल 9 विकेट चटकाए थे। इस धमाकेदार परफॉर्मेंस का रवि बिश्नोई को अब इनाम मिल गया। रवि बिश्नोई दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने राशिद खान को पीछे छोड़ दिया। बिश्नोई के टॉप पर आने के बाद राशिद खान (Rashid khan) दूसरे स्थान पर खिसक गए। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से आदिल राशिद और वानिंदु हरंगा है और पांचवें स्थान पर महीश तीक्षणा है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।