ICC T20 Rankings: टी-20 बॉलर्स रैंकिंग में नंबर 1 बने Ravi Bishnoi…
ICC T20 Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया था जिन्होंने पूरी सीरीज में कुल 9 विकेट चटकाए थे। इस धमाकेदार परफॉर्मेंस का रवि बिश्नोई को अब इनाम मिल गया। आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें रवि बिश्नोई अब दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने राशिद खान को पीछे छोड़ दिया।
भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बाद अब आईसीसी ने टी20 रैंकिंग जारी की, जिसमें भारतीय प्लेयर्स चमके हुए नजर आए। दाएं हाथ के भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) दुनिया के नंबर 1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान (Rashid Khan) को पछाड़ दिया। वहीं, टी20 रैंकिंग में बल्लेबाजों में टॉप पर सूर्यकुमार यादव ही हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत (IND vs AUS) के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया था, जिन्होंने पूरी सीरीज में कुल 9 विकेट चटकाए थे। इस धमाकेदार परफॉर्मेंस का रवि बिश्नोई को अब इनाम मिल गया। रवि बिश्नोई दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने राशिद खान को पीछे छोड़ दिया। बिश्नोई के टॉप पर आने के बाद राशिद खान (Rashid khan) दूसरे स्थान पर खिसक गए। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से आदिल राशिद और वानिंदु हरंगा है और पांचवें स्थान पर महीश तीक्षणा है।