Happy Diwali: न हो कंफ्यूज, देशभर में 31 को मनाई जायेगी दिवाली

खबर शेयर करें

Happy Diwali: रोशनी के पर्व दिवाली की गिनती हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहारों में की जाती है। दिवाली 2024 डेट को लेकर चल रहा कंफ्यूजन अब खत्म हो चुका है। इस साल दिवाली पर लक्ष्मी पूजन 31 अक्टूबर को किया जाएगा। कुछ लोग अभी भी 31 अक्टूबर और 01 नवंबर के बीच कंफ्यूज्ड हैं। दिवाली पर कई दिनों की छुट्टी मिल जाती है। इस साल गुरुवार को दिवाली मनाए जाने से ज्यादातर स्कूलों, बैंक और ऑफिस में लॉन्ग वीकेंड मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  सनसनीखेज: पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर ने पत्नी की हत्या कर की खुदकुशी, सुसाइड नोट पढ़ पुलिस हैरान

दीपावली का त्योहार कुल 5 दिनों का होता है। दिवाली की छुट्टियों में 10 दिन से भी कम बचे हैं। अधिकतर लोगों ने दिवाली की तैयारियां शुरू कर दी हैं। दीपावली के अवसर पर स्कूल, कॉलेज, कोचिंग समेत सभी शिक्षण संस्थानों में 5 दिनों की फिक्सड छुट्टी रहेगी। वहीं, कुछ रेजिडेंशियल/ बोर्डिंग स्कूलों में 15 दिनों का दिवाली ब्रेक भी मिल जाता है। धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर यूपी-दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में दिवाली की छुट्टी शुरू हो जाएगी। स्कूल भी इसी दिन से बंद हो जाएंगे। 29 अक्टूबर को मंगलवार है। अगर आप दिवाली की छुट्टी में कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो सोमवार शाम को ही निकल सकते हैं।

Ad

पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 1 नवंबर तक है, लेकिन दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी। बता दें कि अमावस्या तिथि 31 अक्टूबर को दोपहर 3 बजकर 12 मिनट से शुरू होकर 1 नवंबर को शाम 05 बजकर 14 मिनट समाप्त होगी, जिसके बाद प्रतिपदा तिथि शुरू होगी। 1 नवंबर को निशिता मुहूर्त प्राप्त नहीं हो रही है, ऐसे में दीपावली 31 अक्टूबर को मनाना शुभ होगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।