HAPPY DHANTERS 2021: धनतेरस पर जानें शुभ मुहूर्त, पूजा की विधि…
HAPPY DHANTERS 2021: धनतेरस और दिवाली का त्योहार आने वाला है। धनतेरस के मौके पर खरीदारी करने को बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि धनतेरस के दिन खरीदारी और भगवान कुबेर और धन्वंतरि की पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है। धनतेरस के दिन सोना-चांदी खरीदने के अलावा झाडृू खरीदना शुभ माना जाता है। कहते हैं कि इस दिन झाडृू खरीदने से दरिद्रता का नाश होता है और सुख-समृद्धि आती है।
खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त-
चर लग्न – सुबह 8.46 बजे से 10.10 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 11.11 बजे से 11.56 बजे तक
अमृत मुहूर्त – दोपहर 11.33 बजे से 12.56 बजे तक
शुभ योग – दोपहर 2.20 बजे से 3.43 बजे तक
वृष लग्न – शाम 6.18 बजे से रात 8.14 बजे तक
धनतेरस पूजन विधि
धनतेरस की शाम के समय उत्तर दिशा में कुबेर, धन्वंतरि भगवान और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. पूजा के समय घी का दीपक जलाएं । कुबेर को सफेद मिठाई और भगवान धन्वंतरि को पीली मिठाई चढ़ाएं । पूजा करते समय “ॐ ह्रीं कुबेराय नमः” मंत्र का जाप करें । फिर धन्वंतरि स्तोत्र का पाठ करें. इसके बाद भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करें. और मिट्टी का दीपक जलाएं । माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को भोग लगाएं और फूल चढ़ाएं ।