हल्द्वानीः मां शीतला के दरबार में गूंजा ऐसी लागी लगन… भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भजनों से बांधा समां…

खबर शेयर करें

Haldwani News: रानीबाग में स्थित मां शीतला देवी मंदिर में शीतलाष्टमी महापर्व के रूप पद्यश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपने भजनों से समां बांध दिया। इस दौरान पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। पहली बार कुमाऊं की शांत वादियों में पहुंचे अनूप जलोटा अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आगे पढिए…

anup jalota ranibag haldwani

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन वो तो गली गली हरि गुन गाने लगी… सुनते ही भक्त झूम उठे। मां शीतला देवी के दरबार में भजनों की संध्या से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। हर कोई भजन सम्राट अनूप जलोटा को सुनने के लिए बेताब था। भक्त उनकी एक झलक पाने को बेताब थे। जैसे ही जलोटा मंच पर पहुंचे तो भक्तों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी। उनके फैंस सेल्फी और फोटो लेने से नहीं रह पाये। आगे पढिए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः नैनीताल में एक और हादसा, घूमने आये पर्यटकों का वाहन खाई में समाया…

मीडिया से वार्ता में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने कहा कि मैं यही सोच रहा यहां मैं पहले क्यों नहीं आया। यह स्थान बहुत सुंदर है। मां शीतला देवी ने मुझे आज अपने दरबार में बुलाया है आज में भजन सुनाऊंगा। राम मंदिर के सवाल पर अनूप जलोटा ने कहा कि राम मंदिर ऐसी चीज बन रही है जो ताजमहल के बाद अब लोग राम मंदिर को देखने जाएंगे। अयोध्या में अब सीधे अमेरिका से प्लैन उतरेंगे और प्रभु श्रीराम के दर्शन कर अमेरिका लौट जाएंगे। आगे पढिए…

यह भी पढ़ें 👉  Govt Job: SBI में बंपर नौकरियां, 12 दिसंबर तक आखिरी मौका…

बता दें कि शीतलाष्टमी महापर्व पर भजन संध्या का कार्यक्रम धर्मार्थ श्री शीतला मंदिर कमेटी द्वारा किया गया था। पहले दिन कलश या़त्रा और भंडारे के बाद आज भजन संध्या आयोजन हुआ। मौके पर जिला पंचायय अध्यक्षा बेला तौलिया, मेयर जोगिंद्रर सिंह रौतेला, बीजेपी प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, प्रकाश हर्बोला, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, चंदन बिष्ट, सचिन शाह, भुवन भट्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *