हल्द्वानीः मिट्टी के बर्तन की कला से रूबरू हुए गुरू द्रोणा पब्लिक स्कूल के बच्चे

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज गुरू द्रोणा पब्लिक स्कूल में हस्तशिल्प कला के अंतर्गत स्कूल के बच्चों को कुम्हार द्वारा मिट्टी के बर्तन समेत कई अन्य मिट्टी से निर्मित बर्तनों को बनाना सिखाया। छात्र-छात्राओं ने भी बड़े उत्साह और जोश के साथ बर्तन बनाने सीखें। स्कूल में कुम्हार द्वारा मिट्टी के बर्तन बनाने तथा छात्र-छात्राओं को इस कला से अवगत कराने के पीछे का उद्देश्य बच्चों को भारत की संस्कृति, प्रकृति और प्रचीन कला तथा मिट्टी से जोड़े रखना था।

बच्चों ने अपने हाथों से बर्तन बनाये। हस्तशिल्प की कला से रूबरू हो कर बच्चों के अंदर की जिज्ञासा शांत हुई। बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल ने निदेशक सुन्दर सिंह बोरा ने कहा कि जिस तरह कुम्हार मिट्टी से अनेक प्रकार के बर्तनों को आकार देता है। उसी प्रकार शिक्षक भी अपने शिष्यों को सामाजिक जानकारियां देते हैं।

Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।