हल्द्वानी: युवक ने Dream 11 में जीते 10 लाख, ठग ने खाते से कर दिये साफ

खबर शेयर करें

Haldwani Crime News: साइबर अपराधी नए-नए तरीके से अपराध को अंजाम दे रहे हैं। इसी के तहत नैनीताल साइबर सेल टीम ने साइबर अपराधियों के चुंगल में फंसे 10 लाख 53 हजार 578 रुपए रिकवर कर पीड़ित को लौटाए। वहीं पीड़ित ने पैसे मिलने पर नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया। वहीं पुलिस ने लोगों को बढ़ते साइबर अपराध से सचेत रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मोबाइल कनेक्टिविटी से जुड़ेगा हर गांव, पहाड़ में BSNL ने लगाए 48 टावर

पुलिस क्षेत्राधिकारी साइबर सेल नितिन कोहली ने बताया कि मामला फरवरी माह का है, जहां हल्द्वानी के जज फार्म निवासी सागर सिंह जीना को dream11 के तहत 15 लाख रुपए का पुरस्कार मिला था. लेकिन सागर सिंह जीना को पुरस्कार मिलने की जानकारी साइबर अपराधियों को भी हो गई। जिसके बाद साइबर अपराधियों ने अपने आपको dream11 का कर्मचारी बताते हुए उनसे बैंक का पूरा डिटेल ले लिया, बैंक डिटेल लेने के बाद साइबर अपराधियों ने उनके खातों को हैक कर लिया था।

Ad

इस दौरान dream11 ने उनके खाते में प्राइस के 15 लाख रुपए में से टैक्स काटकर खाते में ₹1053000 जमा करा दिए, जिसकी भनक साइबर ठगों को लग गई। साइबर ठग पैसे को निकालने की फिराक में थे, वहीं बैंक खाता हैक हो जाने की सूचना सागर सिंह ने हल्द्वानी साइबर सेल को तत्काल दी। जिसके बाद साइबर सेल ने तत्परता दिखाते हुए बैंक खाते को लॉक कराया और इनाम की राशि को खाते से निकलने से बचा लिया। पीड़ित ने पैसे मिलने पर नैनीताल पुलिस का धन्यवाद किया। वहीं नैनीताल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह का साइबर अपराध की सूचना 1930 नंबर पर दें।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।