हल्द्वानी: जनता के बीच पहुंचे आप प्रत्याशी टिक्कू, बोले दिल्ली विकास मॉडल उत्तराखंड में भी होगा लागू…

खबर शेयर करें

Uttarakhand Election 2022: आज हल्द्वानी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी समित टिक्कू ने डोर टू डोर कार्यक्रम के तहत दुर्गा सिटी सेंटर और नैनीताल रोड पर प्रचार करते हुए वोट मांगे। इस मौके पर आप प्रत्याशी समित टिक्कू ने कहा कि इस बार जनता बीजेपी और कांग्रेस को मौका ना देकर आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाना चाहती है और दिल्ली विकास मॉडल को उत्तराखंड में भी लागू करना चाहती है। उन्हें जनता से पूर्ण समर्थन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जैसा केस: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, फिर सांप से 10 बार डसवाया

आप प्रत्याशी समित टिक्कू ने कहा कि अगर हम हल्द्वानी की बात करें तो सबसे पहले मालिकाना हक की लड़ाई के लिए हम संघर्षरत हैं। साथ ही युवा वर्ग के लिए रोजगार एक बड़ी समस्या है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा। उसके अलावा हल्द्वानी में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या के रूप में उभरा है। आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद हम पार्किंग्स बनाएंगे। रिंग रोड के निर्माण को लेकर संघर्षरत रहेंगे और इसके साथ ही एक जो महत्वपूर्ण मुद्दा है कि युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है।

Ad

टिक्कू ने कहा कि अगर रोजगार की दर बढ़ेगी तो इस दलदल से युवा वर्ग दूर होगा, इसके लिए हम जनता को भी साथ लेंगे। इसके अलावा कूड़ा निस्तारण जिसको लेकर ट्रेंचिंग ग्राउंड की स्थिति है। उस पर भी अल्प अवधि और दीर्घ अवधि को लेकर हम योजनाएं बनाएंगे। और आने वाले समय में हल्द्वानी और उत्तराखंड का नव निर्माण करेंगे‌। समित टिक्कू जनता के बीच जाकर वोटों की अपील कर रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा राजीव लोचन, दीप पांडे आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।