हल्द्वानी: जीतपुर नेगी में स्कूल में घुसा जंगली हाथी, मुख्य गेट तोड़ा, घटना ccctv में कैद
Haldwani News: रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी में देर रात हाथी ने आतंक मचा दिया। हाथी एक निजी स्कूल में घुस गया। जहां उसने स्कूल का गेट तोड़ दिया। घटना की खबर सुबह स्कूल खुलने पर पता चली। जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार जीतपुर नेगी स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में रात करीब 3:27 पर एक हाथी घुस आया, जो स्कूल के फील्ड में टहलते हुए बाहर की ओर आने लगा। इस दौरान जब उसे गेट बंद दिखा तो उसने गेट तोड़ दिया, यह पूरा घटनाक्रम स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। आज सुबह जब स्कूल खुला तो गेट टूटा देख सबसे पहले स्कूल प्रबंधक ने सीसीटीवी चेक किया। सीसीटीवी देख उनके होश उड़ गए।
सीसीटीवी में स्कूल के अंदर एक हाथी दिखा जो इधर उधर घूम रहा था। जंगली हाथी जंगल वाले साइट से स्कूल की चहारदीवारी के अंदर घुसा। इसके बाद जब हाथी बाहर को जाने लगा तो उसे रास्ता नही मिला। ऐसे में हाथी ने स्कूल का मुख्य गेट जो की लोहे का बना है उसे तोड़ बाहर निकल गया। जिसके बाद हाथी बाहर को निकल गया। जीतपुर नेगी में लगातार जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है। इससे पहले भी हाथी कई बार यहां आ चुके है।