हल्द्वानीः मामी से थे भांजे के संबंध, छोड़कर आयी तो भांजे ने कर लिया बेटे का अपहरण

खबर शेयर करें

Haldwani News: अपनी मामी के छोड़कर जाने से नाराज एक युवक ने उसके पांच वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया। फिर महिला को फोन कर धमकाते हुए अकेले मिलने के लिए बुलाया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी को लालकुआं में धर दबोचा और बच्चे को सकुशल छुड़ा लिया।

पुलिस के अनुसार, इंदिरानगर निवासी एक महिला का अपने ही भांजे से गहरा संबंध था। वह कुछ समय से युवक के साथ रह रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले वह उसे छोड़कर घर लौट आई। इससे युवक नाराज हो गया और बदला लेने की नीयत से उसने मामी के पांच साल के बेटे का अपहरण करने की योजना बना ली।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटिया: सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के जन्मोत्सव पर लोककलाकारों के सुरों में झूमी गेवाड़ घाटी

बेटे की हत्या की धमकी देकर बुलाया

शनिवार को युवक टॉफी दिलाने के बहाने मासूम को अपने साथ ले गया। जब बच्चा काफी देर तक घर नहीं लौटा, तो महिला चिंतित हो गई। कुछ देर बाद महिला के पास युवक का फोन आया, जिसमें उसने धमकी दी कि अगर वह अकेले मिलने नहीं आई तो वह बच्चे की हत्या कर शव नाली में फेंक देगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर में वार्षिकोत्सव व बसंतोत्सव पर्व पर भक्तिमय हुआ वातावरण

पुलिस ने रची रणनीति, दबोचा आरोपी

घबराई महिला ने तुरंत बनभूलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस ने महिला को युवक के पास जाने के लिए कहा और सादा कपड़ों में एक टीम को उसके पीछे लगा दिया। जैसे ही युवक लालकुआं फ्लाईओवर पर महिला से मिलने पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया। मौके से मासूम को भी सुरक्षित बरामद कर लिया गया।थाना प्रभारी भाकुनी ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और उसे परिवार को सौंप दिया गया है। वहीं, आरोपी के खिलाफ हत्या की नीयत से अपहरण करने की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।