हल्द्वानी: (गजब)- नशे की लत ने बनाया चोर, मुंहबोले भाइयों ने दीदी के गहने उड़ाए…

खबर शेयर करें

Haldwani News: नशे के लिए चोरी करना अब आम बात हो गई है। अब नशेड़ी खुद अपने जान-पहचान वालों को टारगेट बना रहे है। विगत दिवस हल्द्वानी कोतवाली में बद्रीपुरा आकांक्षा पत्नी सूरज थापा ने तहरीर देते हुए कहा कि उसके घर की अल्मारी में रखें गहने चोरी हो गये है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। आगे पढ़िये…

एसएसपी पंकज भटट के निर्देश पर चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठिन की गई। साथ ही पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी लगाया। चोरी वाली जगह के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू किया। तभी पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक रूपनगर की ओर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल वहां पहुंची। इस दौरान पुलिस को देख दोनों रूपनगर को जाने वाले रास्ते को भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें एक स्कूल के पास पकड़ लिया। आगे पढ़िये…

Ad

पूछताछ में एक ने अपना नाम योगेश लोहनी पुत्र स्व दीप चन्द्र लोहनी निवासी 604 बद्रीपुरा हल्द्वानी, जबकि दूसरे ने अपना नाम सागर परमार पुत्र राजकुमार परमार निवासी गली नंबर 02 शिव विहार कठघरिया मुखानी बताया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में योगेश के पास से एक अंगूठी, टॉप्स व एक आईफोन बरामद हुआ जबकि सागर के पास एक मंगलसूत्र, बछुए बरामद हुए। दोनों ने बताया कि वह आकांक्षा उर्फ माही दीदी को काफी समय से जानते है। आकांक्षा दी के घर पर भी आना-जाना भी था। दोनों नशे के आदि है। होली पर उनके पैसे खत्म हो गये थे। इसलिए नशा के लिए पैसों की जरूरत थी, ऐसे में दोनों ने आकांक्षा घर से अलमारी में अंदर रखें सोने के जेवर चुराए थे जिन्हें वह बेचने के जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।