हल्द्वानी: (गजब)- नशे की लत ने बनाया चोर, मुंहबोले भाइयों ने दीदी के गहने उड़ाए…

खबर शेयर करें

Haldwani News: नशे के लिए चोरी करना अब आम बात हो गई है। अब नशेड़ी खुद अपने जान-पहचान वालों को टारगेट बना रहे है। विगत दिवस हल्द्वानी कोतवाली में बद्रीपुरा आकांक्षा पत्नी सूरज थापा ने तहरीर देते हुए कहा कि उसके घर की अल्मारी में रखें गहने चोरी हो गये है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। आगे पढ़िये…

एसएसपी पंकज भटट के निर्देश पर चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम गठिन की गई। साथ ही पुलिस ने अपने मुखबिरों को भी लगाया। चोरी वाली जगह के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगालना शुरू किया। तभी पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक रूपनगर की ओर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल वहां पहुंची। इस दौरान पुलिस को देख दोनों रूपनगर को जाने वाले रास्ते को भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें एक स्कूल के पास पकड़ लिया। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः आठ साल में तोड़ दिया सात जन्मों का बंधन, पति ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या…

पूछताछ में एक ने अपना नाम योगेश लोहनी पुत्र स्व दीप चन्द्र लोहनी निवासी 604 बद्रीपुरा हल्द्वानी, जबकि दूसरे ने अपना नाम सागर परमार पुत्र राजकुमार परमार निवासी गली नंबर 02 शिव विहार कठघरिया मुखानी बताया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में योगेश के पास से एक अंगूठी, टॉप्स व एक आईफोन बरामद हुआ जबकि सागर के पास एक मंगलसूत्र, बछुए बरामद हुए। दोनों ने बताया कि वह आकांक्षा उर्फ माही दीदी को काफी समय से जानते है। आकांक्षा दी के घर पर भी आना-जाना भी था। दोनों नशे के आदि है। होली पर उनके पैसे खत्म हो गये थे। इसलिए नशा के लिए पैसों की जरूरत थी, ऐसे में दोनों ने आकांक्षा घर से अलमारी में अंदर रखें सोने के जेवर चुराए थे जिन्हें वह बेचने के जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया।

Ad
Ad
Ad Ad Ad Ad
ashok kumar
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *