हल्द्वानी: UOU–KRC ने किया अहम MOU, अग्निवीरों के लिए खुले उच्च शिक्षा और आधुनिक कौशल विकास के नए द्वार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (UOU) और कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर (KRC), रानीखेत के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह साझेदारी सैन्य समुदाय—विशेषकर अग्निवीरों—को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक कौशल विकास के व्यापक अवसर प्रदान करेगी।

इस दौरान प्रो. गिरिजा पांडे, निदेशक RSD, खेमराज भट्ट, रजिस्ट्रार, डॉ. जे.एस. रावत, रीजनल डायरेक्टर, रानीखेत, रुचि आर्या, असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर, रानीखेत के साथ विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी सहित प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का नेतृत्व KRC के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, VSM ने किया। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों के उज्ज्वल भविष्य के लिए Skill Enhancement Courses अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। साथ ही विश्वविद्यालय से State Management, Hospitality Management, Digital Literacy और AI आधारित कोर्स तैयार कर उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-चरस के साथ दबोचा बनभूलपुरा का मोहम्मद अली

उन्होंने कहा कि इन आधुनिक कौशलों से अग्निवीर न केवल सेवा अवधि में बल्कि सेवा उपरांत भी बेहतर करियर अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

राज्यपाल ने इस पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए UOU और KRC दोनों को बधाई दी। उन्होंने इसे सैन्य समुदाय की शिक्षा एवं कौशल संवर्धन के क्षेत्र में एक दूरदर्शी और प्रेरणादायक कदम बताया।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: 44 साल की महिला को भगा ले आया 22 साल का युवक, नाराज पिता ने कर दी महिला की हत्या

कुलपति प्रो. लोहनी ने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय इन कोर्सों के विकास को प्राथमिकता देगा तथा सैन्य समुदाय के शैक्षणिक उत्थान के लिए निरंतर सहयोग करता रहेगा। यह MOU सैनिकों और अग्निवीरों के लिए आधुनिक शिक्षा और कौशल विकास के नए द्वार खोलने वाला ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।