हल्द्वानी: लालकुआं में भाजपा को घेरने में जुटी ट्रिपल ‘H’ की टीम, लगातार भाजपा को दे रहे हैं झटकें…

खबर शेयर करें

Lalkuan News: उत्तराखंड में सबसे हॉट सीटों में इस बार लालकुआं सीट है, जहां एक ओर पूर्व सीएम हरीश रावत तो दूसरी ओर भाजपा और बागी है। ऐसे में हरदा हर भाजपा को विकेट गिरा रहे है। अभी तक कई ग्राम प्रधानों से लेकर बड़े जनप्रतिनिधि कांग्रेस में शामिल हो चुके है। ऐसे में लालकुआं का रण दिलचस्प होता जा रहा है। इन सबके पीछे ट्रिपल ‘H’ का कमाल है। जी हां ट्रिपल ‘H’ यानी हरीश रावत, हरीश दुर्गापाल, और हरेन्द्र बोरा

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बीजेपी ने बागियों को चेताया, कल तक माने तो ठीक नहीं तो...

इन तीनों की जोड़ी भाजपा पर भारी पड़ रही है। हर दिन लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे है। जिसके बाद यहां का मुकाबला सीधे तौर पर हरीश रावत बनाम भाजपा हो चुका है। जिस तरह से पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी चाल से भाजपा के विकेट पर विकेट गिराये जा रहे है, ऐसे मेें मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। लालकुआं को मौत का कुआं कहने पर भाजपा को हरदा ने घेर लिया। इसके बाद भाजपा बैकफुट पर आ गई।

यह भी पढ़ें 👉  भारत को मिला विस्फोटक बल्लेबाज, तोड़ा यशस्वी जायसवाल का कीर्तिमान, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस कड़े मुकाबले में हरदा का साथ हरीश और हरेन्द्र दे रहे है। तीनों पूरे दिन हर कार्यक्रम में साथ-साथ है। हर दिन नया प्लान बना रहे है। भाजपा के कई स्टार प्रचारक लालकुआं में कूदे है लेकिन हरदा, हरीश और हरेन्द्र उनका मुकाबला मिलकर कर रहे है। जिसके बाद मुकाबला बड़ा दिलचस्प हो गया है। पूरे उत्तराखंड की नजरें लालकुआं की हॉट सीट पर है। फिलहाल मतदान के चार दिन शेष है ऐसे में देखना है कि जनता किसे अपना विधायक चुनती है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।