हल्द्वानी: लालकुआं में भाजपा को घेरने में जुटी ट्रिपल ‘H’ की टीम, लगातार भाजपा को दे रहे हैं झटकें…
Lalkuan News: उत्तराखंड में सबसे हॉट सीटों में इस बार लालकुआं सीट है, जहां एक ओर पूर्व सीएम हरीश रावत तो दूसरी ओर भाजपा और बागी है। ऐसे में हरदा हर भाजपा को विकेट गिरा रहे है। अभी तक कई ग्राम प्रधानों से लेकर बड़े जनप्रतिनिधि कांग्रेस में शामिल हो चुके है। ऐसे में लालकुआं का रण दिलचस्प होता जा रहा है। इन सबके पीछे ट्रिपल ‘H’ का कमाल है। जी हां ट्रिपल ‘H’ यानी हरीश रावत, हरीश दुर्गापाल, और हरेन्द्र बोरा।
इन तीनों की जोड़ी भाजपा पर भारी पड़ रही है। हर दिन लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे है। जिसके बाद यहां का मुकाबला सीधे तौर पर हरीश रावत बनाम भाजपा हो चुका है। जिस तरह से पूर्व सीएम हरीश रावत अपनी चाल से भाजपा के विकेट पर विकेट गिराये जा रहे है, ऐसे मेें मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। लालकुआं को मौत का कुआं कहने पर भाजपा को हरदा ने घेर लिया। इसके बाद भाजपा बैकफुट पर आ गई।
इस कड़े मुकाबले में हरदा का साथ हरीश और हरेन्द्र दे रहे है। तीनों पूरे दिन हर कार्यक्रम में साथ-साथ है। हर दिन नया प्लान बना रहे है। भाजपा के कई स्टार प्रचारक लालकुआं में कूदे है लेकिन हरदा, हरीश और हरेन्द्र उनका मुकाबला मिलकर कर रहे है। जिसके बाद मुकाबला बड़ा दिलचस्प हो गया है। पूरे उत्तराखंड की नजरें लालकुआं की हॉट सीट पर है। फिलहाल मतदान के चार दिन शेष है ऐसे में देखना है कि जनता किसे अपना विधायक चुनती है।