हल्द्वानी: न किसानों की MSP बढ़ी न नौजवानों को मिला रोज़गार, बजट पर आप नेता समित टिक्कू का बड़ा बयान…
Haldwani News: आज बजट 2023 पर आप नेता समित टिक्कू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये चुनावी बजट है, किसानों के लिए कुछ नहीं है, किसानों की एमएसपी की बात नहीं की है और रेलवे को पूरी तरह नज़र अंदाज किया गया है और न ही नौजवानों को रोज़गार मिला है। बीजेपी ने केवल धर्म की राजनीति की है, नाम बदलने के अलावा इन्होंने क्या किया है। इससे किसी को रोजी-रोटी नहीं मिली है।
उन्होंने कहा की मध्यम वर्ग महंगाई से परेशान है। टैक्स में छूट आंखों में धूल झोंकने के बराबर है। आधी से ज्यादा आबादी गांव में बसती है लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया है। ये बहुत ही निराशाजनक बजट है।
सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई है लेकिन ये पीएम मोदी का अमृत काल है। वित्त मंत्री निर्मला कह रहीं हैं “प्रतिव्यक्ति आय दोगुनी हो गई” किसकी?’ आज से 8 साल पहले 100 स्मार्ट सिटी के लिए 48 हजार करोड़ रुपए का क्या हुआ, उसमें से कितना स्मार्ट सिटी 8 साल में बन पाई हैं इनका सरकार को जवाब देना चहिए।