हल्द्वानीः लालकुआं में हल्द्वानी के युवक का अपहरण, टांडा जंगल से पुलिस ने किया बरामद, चार गिरफ्तार…

खबर शेयर करें

Lalkaun News: रविवार को लालकुआं क्षेत्र में एक अपहरण का मामला सामने आया। जिसमें पुलिस ने मात्र 7 घंटे के अंदर जंगल से बंधक को छुड़वाने के साथ ही चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर भी कर लिया। देर शाम लालकुआं पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया तो सभी हैरान रह गये। घटना का खुलासा करते हुए सीओ संगीता ने बताया कि हल्द्वानी से नानकमत्ता घूमने जा रहे युवक को लालकुआं से अपहरण कर 7 घंटे तक जंगल में बंधक बनाया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपहृत युवक एवं आरोपियों को मौके से दबोच लिया। इस दौरान कुछ युवक भागने में सफल हो गए। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  अंकित हत्याकांड: रुद्रपुर में पिता निकला बेटे का हत्यारा, यूपी का रहने वाला है परिवार

पुलिस के अनुसार हल्द्वानी निवासी प्रियांशु सती, बहन यीशु सती, आदित्य जोशी और ऋषभ घूमने के लिए नानकमत्ता जा रहे थे। तभी लालकुआं में कुछ युवकों ने उन्हें घेर लिया। नरूला होटल के सामने से दो बाइक सवारों ने ़ऋषभ का कैमरा छीन लिया। इसके बाद वह बाइक से हल्द्वानी की ओर भाग रहे प्रियांशु सती का पीछा कर उसे आकृति स्टोन क्रेशर वाली रोड में दबोच कर टांडा के जंगल में ले गए। जहां आरोपियों ने उसके हाथ पांव बांध दिये। करीब 7 घंटे तक उसे बंधक बनाया। पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस तक पहुंची तो मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद कर आरोपियों को मौके से ही दबोच लिया। इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल हो गया, जबकि चार को पुलिस ने पकड़ लिया। आगे पढ़िए…

Ad

सीओ लालकुआं संगीता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गौरव तिवारी उर्फ गोलू, , मनोज जोशी पुत्र अंबर दत्त जोशी निवासी दौलिया डी क्लास, विवेक वर्मा पुत्र पूरन लाल निवासी दुर्गापालपुर एवं एक नाबालिग किशोर को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटा हुआ कैमरा भी बरामद कर लिया। जबकि एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है। यीशु सती द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 364, 352, 323 और 341 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।