हल्द्वानी: यहां जंगल में मिली युवक की लाश, जांच में जुटी पुलिस

Haldwani Crime News: हल्द्वानी में एक युवक की लाश मिलने से सनसन फैल गई। लाश मिलने की सूचना किसी ने पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। फिलहाल पुलिस शव के शिनाख्त में जुटी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को मुखानी थाना क्षेत्र के जयपुर पाडली गांव के जंगल में एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। जैसी ही लोगों को ये खबर मिली तो मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। किसी ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मुखानी पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया।

पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। हुलिये से मृतक मजदूर प्रतीत हो रहा है। लाश के पास पुलिस को कुछ कपड़े भी मिले हैं। पुलिस ने मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन कोई भी उसे पहचान नहीं पाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी रखवा दिया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला पाया कि युवक की मौत कैसे हुई है।