हल्द्वानी: लालकुआं को बदनाम कर रही भाजपा, बोले हरदा मौत का नहीं अमृत का कुंड है लालकुआं…
LALKUAN NEWS: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बिंदुखत्ता के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क कर चुनाव प्रचार किया। भारी बारिश के बावजूद रावत ने कई स्थानों में पैदल चल कर भी प्रचार किया। उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता क्षेत्र को राजस्व ग्राम और मालिकाना हक का मामला हो या फिर अन्य समस्याएं सभी का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा।
उन्होंने इंदिरा नगर, हाटाग्राम, राजीव नगर, संजय नगर, तिवारी नगर में सभाएं करते हुए कहा कि यहां के लोग उनके अपने ही हैं। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हरीश रावत के नाम पर पूरे लालकुआं क्षेत्र को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लालकुआं मौत का कुआं नहीं बल्कि यह अमृत कुंड के समान है। भाजपा के पास विकास की कोई नीति नहीं है। इसलिए वह यहां की जनता को इस प्रकार से गुमराह कर रही है।
बिंदुखत्ता के लोग आज भी कई मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां बिजली के तार जमीन पर झूल रहे हैं। रावत ने कहा कि हम क्षेत्र की जनता से वादा करते हैं कि सभी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।