Haldwani: देवभूमि हुई गौरवान्वित, हल्द्वानी के तेजस तिवारी ने शतरंज टूर्नामेंट में मारी बाजी
Haldwani News: एक बार फिर दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र तेजस तिवारी ने देवभूमि का नाम रोशन किया है। हल्द्वानी निवासी प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी तेजस तिवारी ने अंडर-8 कैटेगरी में तृतीय स्थान हासिल किया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा दो दिवसीय द्वितीय नोएडा ओपन इंटरनेशनल फिडे रेटेड रेपिड शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमें तेजस तिवारी ने 9 राउंड के टूर्नामेंट में 6 मैच जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया। दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के छात्र तेजस तिवारी ने इससे पहले भी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में अपने खेल की प्रतिभा से उत्तराखंड को गौरवान्वित कर चुके हैं। अब एक बार फिर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल कर अपने माता-पिता, स्कूल और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।