हल्द्वानीः पत्रकारों के हितों में बड़े फैसलों पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट ने जताया सीएम का आभार

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सूचना निदेशालय में सूचना विभाग की समीक्षा बैठक में पत्रकार कल्याण कोष के लिए कॉरपस फंड की धनराशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने ,पत्रकारों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस लागू करने की व्यवस्था करने एवं तहसील स्तर तक के पत्रकारों को मान्यता प्रदान करने की घोषणा करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया है ।

मीडिया में बयान जारी करते हुए चंदन बिष्ट ने कहा कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक प्रभावी माध्यम से पंहुचाने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। सूचना विभाग द्वारा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए सरकार के महत्वपूर्ण कार्यों को मीडिया के माध्यम से जन सामान्य तक पहुंचाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने विकास पुस्तिका डिजिटल रूप में भी प्रस्तुत करने को सूचना विभाग से कहा है। फिल्म निर्माताओं को राज्य में फिल्म निर्माण के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जाए और उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इससे स्थानीय स्तर पर लोगों की आजीविका में भी वृद्धि होगी। तकनीक के दौर में प्रिन्ट, इलेक्ट्रानिक माध्यमों के साथ ही सोशल मीडिया और यूट्यूब माध्यमों का भी अधिकाधिक प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। कार्यों में तेजी लाने के लिए सूचना विभाग द्वारा ई-फाइलिंग प्रणाली का पूर्ण उपयोग किया जाए। जिलों में सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सूचना तंत्र राज्य के पर्वतीय जनपदों में भी मजबूत हो। इसके लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को जनपदों का नोडल अधिकारी बनाया जाए। यह निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिंग रोड स्थित सूचना भवन में सूचना विभाग की लगभग पांच घंटे की समीक्षा के दौरान दिये।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आठ नुक्कड़ सभाएं कर मांगा समर्थन

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सरकार और जनता के बीच समन्वय बनाने के लिए सरकार के चेहरे के रूप में सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। विभाग द्वारा सुनिश्चित किया जाए कि मीडिया और विभिन्न प्रचार माध्यमों से जनता को सरल भाषा में सरकार के कार्यों और योजनाओं की जानकारी पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा प्रत्याशी गजराज के पक्ष में इस दिन होगा सीएम धामी का रोड शो

प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट ने जानकारी देते हुए कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी, सूचना अधिकारी एवं अन्य जिला स्तर के अधिकारियों को मीडिया के साथ बेहतर समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं। जिससे सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता तक आसानी से पहुंचाई जा सके। साथ ही जनहित में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और कार्यों की सक्सेस स्टोरी नियमित मीडिया संस्थानों को प्रकाशन के लिए उपलब्ध कराई जाए। प्रदेश के मैदानी एवं पर्वतीय जिलों में मजबूत सूचना तंत्र विकसित किया जाए।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।