हल्द्वानीः दीपावली पर श्री हरि ज्वैलर्स दे रहा गहनों पर आकर्षक छूट, गढ़वाली नथ, पौंची, झुमकी के विशेष डिजाईन
Haldwani News: हल्द्वानी के बर्तन बाजार स्थित ज्वैलर्स व्यापार में अग्रणी स्थान अर्जित किए श्री हरि ज्वैलर्स धनतेरस एवं दीपावली के पावन पर्व पर सोने-चांदी एवं डायमंड के आभूषणों पर अपने ग्राहकों के लिए विशेष डिजाईन लेकर आए हैं। जिसके चलते धनतेरस एवं दीपावली पर उनके शोरूम में आभूषण की खरीददारी करने वालों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। प्रतिष्ठान के स्वामी निश्चय अग्रवाल बताते है कि उनके यहां फैन्सी डिजाईन के आभूषण, हार, गढ़वाली नथ, तिलहरी, कंगना, पौंची, झुमकी, हॉलमार्क ज्वैलरी एवं डायमंड ज्वैलरी भी उपलब्ध है। उन्होंने धनतेरस और दीपावली के लिए विशेष डिजाईन तैयार किये है।
शोरूम के सभी गहने ब्रांडेड
शोरूम में एक्सक्लूसिव आधुनिक डिजाइन की सोने-चांदी और डायमंड गहनों की रेंज उपलब्ध है तथा गहनों की खरीददारी करते समय ग्राहक निश्चिंत रहे, क्योंकि सभी गहने ब्रांडेड हैं तथा गुणवत्ता के अनुसार हैं। गहनों के डिजाइन कम्प्यूटराइज्ड बेस्ड हैं। धनतेरस पर आकर्षक वैरायटी जैसे चांदी में सिक्के, मूर्तियां, बर्तन के साथ-साथ सोने के हार, विभिन्न प्रकार के हार सेट, अलग-अलग डिजाईन में नथ, टिक्का, मंगलसूत्र, अंगूठियां, बालियां, पौंची, टॉपस के अतिरिक्त दर्जनों प्रकार के सोने, चांदी, डायमंड के गहने वह भी लेटेस्ट डिजाइन में उपलब्ध हैं।
एचयूआईडी हॉलमार्क के गहने उपलब्ध
उन्होंने बताया कि श्री हरि ज्वैलर्स के आभूषणों ने अपनी अलग पहचान बनाई है, जिसके चलते किसी भी प्रकार का डिजाइन ग्राहकों को उनके दिए आर्डर पर उपलब्ध करवाया जाता है। शोरूम में सरकार द्वारा प्रमाणित एचयूआईडी हॉलमार्क के गहने उपलब्ध हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए तमाम प्रकार की सोने की ज्वेलरी, डायमंड तथा चांदी के आभूषण अनेकों आकर्षक डिजाइन में हर समय उनके शोरूम में उपलब्ध हैं। वैवाहिक व धार्मिक सीजन को लेकर ग्राहकों के लिए उनके शोरूम में गहनों की आधुनिक रेंज उपलब्ध है। शोरूम में विवाह शादियों में गहने खरीदने वाले भी लेटेस्ट डिजाइन देखकर प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की संतुष्टि उनका भरोसा है। अगर आप भी धनतेरस और दीपावली पर सोने के आभूषण का मन बना रहे है तो 11/33, बर्तन बाजार हल्द्वानी श्री हरि ज्वैलर्स प्रतिष्ठान पर जाकर खरीद सकते है।