हल्द्वानी: 23 सितंबर को यहां मचेगी डांडिया की धूम, ऐसे करें प्रतिभाग

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नवरात्र पर्व के शुभ अवसर पर वूमेन्स क्लब ऑफ उत्तराखण्ड की ओर से एक बार फिर पारंपरिक उल्लास और रंगारंग माहौल के बीच डांडिया रास सीजन-2 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 23 सितम्बर 2025, मंगलवार, सायं 4 बजे से संकल्प बैंकट हाल, पीलीकोठी चौराहा, हल्द्वानी में आयोजित होगा।

क्लब की ऑनर मोनिका शर्मा ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार योजन को और अधिक आकर्षक एवं यादगार बनाने की विशेष तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम में प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए अनेक रोचक प्रतियोगिताएं रखी गई हैं, जिनमें मिस्टर डांडिया, डांडिया कीन, मिस डांडिया, बेस्ट कपल, बेस्ट पोशाक, बेस्ट ग्रुप (बच्चे, टीनएज व एडल्ट) प्रमुख हैं। साथ ही गेम्स, लक्की ड्रा और स्वादिष्ट व्यंजन भी आयोजन की खासियत होंगे।

मोनिका शर्मा ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम की सबसे खास पहल यह होगी कि इसमें दिव्यांग कलाकार भी मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि एंजिल ब्यूटी केयर पॉलर द्वारा डांडिया में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को निःशुल्क ब्यूटीकेयर कार्ड मिलेगा, जिसका मूल्य 6 सौ रुपये है।
उन्होंने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर डांडिया रास न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर और पारंपरिक लोकनृत्य को बढ़ावा देने का भी एक प्रयास है। उन्होंने सभी डांडिया प्रेमियों का आहवान करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही डांडिया रास में प्रतिभाग करने के लिए अपना पंजीकरण करवा लें।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।