हल्द्वानी: 23 सितंबर को यहां मचेगी डांडिया की धूम, ऐसे करें प्रतिभाग

हल्द्वानी। नवरात्र पर्व के शुभ अवसर पर वूमेन्स क्लब ऑफ उत्तराखण्ड की ओर से एक बार फिर पारंपरिक उल्लास और रंगारंग माहौल के बीच डांडिया रास सीजन-2 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 23 सितम्बर 2025, मंगलवार, सायं 4 बजे से संकल्प बैंकट हाल, पीलीकोठी चौराहा, हल्द्वानी में आयोजित होगा।
क्लब की ऑनर मोनिका शर्मा ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि इस बार योजन को और अधिक आकर्षक एवं यादगार बनाने की विशेष तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम में प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए अनेक रोचक प्रतियोगिताएं रखी गई हैं, जिनमें मिस्टर डांडिया, डांडिया कीन, मिस डांडिया, बेस्ट कपल, बेस्ट पोशाक, बेस्ट ग्रुप (बच्चे, टीनएज व एडल्ट) प्रमुख हैं। साथ ही गेम्स, लक्की ड्रा और स्वादिष्ट व्यंजन भी आयोजन की खासियत होंगे।
मोनिका शर्मा ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम की सबसे खास पहल यह होगी कि इसमें दिव्यांग कलाकार भी मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि एंजिल ब्यूटी केयर पॉलर द्वारा डांडिया में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को निःशुल्क ब्यूटीकेयर कार्ड मिलेगा, जिसका मूल्य 6 सौ रुपये है।
उन्होंने कहा कि नवरात्र के पावन अवसर पर डांडिया रास न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि सांस्कृतिक धरोहर और पारंपरिक लोकनृत्य को बढ़ावा देने का भी एक प्रयास है। उन्होंने सभी डांडिया प्रेमियों का आहवान करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही डांडिया रास में प्रतिभाग करने के लिए अपना पंजीकरण करवा लें।