हल्द्वानी: सेवारत अर्धसैनिक परिवार कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा समिति ने मनाया स्थापना दिवस

खबर शेयर करें

Haldwani News: सेवारत अर्धसैनिक परिवार कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा समिति, हल्द्वानी-नैनीताल ने 18वां स्थापना दिवस धूमधाम से एक बैंक्वेट हॉल में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने की। शर्मा ने वर्ष भर के दौरान समिति द्वारा किए गए जनहित कार्यों की जानकारी दी। मुख्य संरक्षक बी.डी. उपाध्याय ने पिछले 18 वर्षों में समिति की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया, जिसमें हल्द्वानी में सीजीएचएस वैलनेस सेंटर की स्वीकृति और समिति के कार्यालय व जन मिलन केंद्र की स्थायी व्यवस्था की मांग को प्राथमिकता दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गजराज ने पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के पक्ष में नुक्कड़ सभा कर मांगें वोट

विशिष्ट अतिथि के रूप में सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने समिति को अपने समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने घोषणा की कि यदि सरकार समिति को कार्यालय हेतु स्थान प्रदान नहीं करती है, तो सुराज सेवा दल 200 स्क्वायर फीट भूमि के लिए ₹5 लाख की राशि उपलब्ध कराएगा। साथ ही, दल ने समिति के खाते में ₹1 लाख का स्थानांतरण किया, जिसके लिए समिति ने धन्यवाद ज्ञापित किया और अध्यक्ष ने प्राप्ति पत्र प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (जरूरी खबर)-इस दिन तक ऑटो-टेंपो सत्यापन का अंतिम मौका, पहले आओ, पहले पाओ"

कार्यक्रम में कुमाऊं मंडल अध्यक्ष विशाल शर्मा, बालवीर बफिला, हरिश चंद जोशी, सलाहकार डी.एस. नेगी, सचिव किशन चंद्र पंत, बी.एस. मनराल, एम.एम. उपाध्याय, कैलाश चंद्र पंत, एन.सी. पंत, बिशन सिंह बिष्ट, जगत सिंह कार्की, देवकीनंदन कांडपाल (कोषाध्यक्ष) सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।