हल्द्वानी : RTO प्रशासन गुरदेव सिंह ने ATS केंद्रों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। आज सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी द्वारा हल्द्वानी सम्भाग के अर्न्तगत स्थापित स्वचालित परीक्षण संस्थान (ATS) हल्द्वानी और रुद्रपुर का औचक निरीक्षण किया गया। हल्द्वानी निरीक्षण के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी विपिन कुमार सिंह एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अजय गुप्ता उपस्थित रहे। वहीं रुद्रपुर निरीक्षण के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) रुद्रपुर मोहित कोठारी एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) संजय कुमार भी मौजूद रहे।

इसके साथ ही, आज स्वचालित परीक्षण संस्थान टनकपुर का औचक निरीक्षण सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) टनकपुर सुरेन्द्र कुमार एवं सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) चारू चन्द्र जोशी द्वारा किया गया।

निरीक्षण के दौरान सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी ने सेंटर संचालकों को निर्देशित किया कि संस्थान में आने वाले वाहन स्वामी/चालकों के साथ अनुशासित एवं मृदु व्यवहार किया जाए। निर्धारित फीस से अतिरिक्त कोई धनराशि न ली जाए और संस्थान में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति न पाया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रत्येक संस्थान के मुख्य गेट एवं प्रशासकीय भवन में निर्धारित फीस एवं शास्ति की फ्लेक्सी चस्पा की जाए। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक माह का फिटनेस विवरण आगामी माह के प्रथम सप्ताह तक सम्भागीय परिवहन कार्यालय, हल्द्वानी में उपलब्ध कराया जाए।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।