हल्द्वानी: ऑनलाइन तीन पत्ती गेम में हारा कॉलेज की फीस के 25 हजार, पुलिस से बोला साहब मेरे साथ हो गई लूट…

खबर शेयर करें

HALDWANI CRIME NEWS: एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ तीन युवकों ने मारपीट कर उससे 25000 रूपये छीन लिये है। सूचना के बाद पुलिस में हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक टीम समेत मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने कई जगह खोजबीन की लेकिन युवकों का कही पता नहीं चला। गहनता से पूछताछ करने पर सूचना झूठी निकली जिसके बाद पुलिस ने युवक का चालान कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये साल में यातायात को लेकर सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

युवक से 25 हजार की लूट

पुलिस के अनुसार दिन में करीब 12 बजे किशन लाल टम्टा निवासी शशि बिहार काशीपुर ने हल्द्वानी पुलिस को सूचना दी कि उसका पुत्र सौरभ टम्टा ओपन विश्वविध्यालय की स्कूल फीस जमा करने तीन पानी हल्द्वानी जा रहा था। इस दौरान मुक्त विश्वविध्यालय के पास उसके साथ तीन युवकों ने मारपीट की। इसे बाद वह उससे 25000 हजार रुपए लूट कर भाग गये है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत को मिला विस्फोटक बल्लेबाज, तोड़ा यशस्वी जायसवाल का कीर्तिमान, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पर तुरंत चौकी मंडी से पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गयी। सूचना में मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चन्द्र वह कैलाश नेगी भी पहुंचे। उन्होंने जिले में घेराबंदी की सूचना दी। लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस ने सौरभ से गहनता से पूछताछ की गयी तो वह टूट गया और पुलिस को पूरा मामला बताया।

तीन पट्टी गेम हारा था 25 हजार

सौरभ टम्टा ने बताया कि उसने ऑनलाइन तीन पट्टी गेम अपने मोबाइल से खेला था जिसमे वह 25000 रुपए हार गया। घरवालों के डर से लूट की झूठी सूचना दी। थोड़ी देर में उसके परिजन भी पहुंच गये। जिसके बाद पुलिस को झूठी सूचना देने पर सौरभ टम्टा का5000. रुपए का चालान किया गया। फिलहाल उसकी परिजनों के सम्मुख कांउसिलिंग की जा रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।