हल्द्वानी: कल कालाढूंगी रोड पर रूट हुआ चेंज, यहां से निकलने वाहन

खबर शेयर करें

Haldwani News: शनिवार को मुखानी चौराहे से सेन्ट्रल अस्पताल तिराहे तक वृक्षों के कटान कार्य के दौरान यातायात डायवर्जन प्लान

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 10/11.08.2024 को प्रातः 10:00 बजे से 17:00 बजे तक प्रभावी रहेगाl

1- कठघरिया/ब्लॉक रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन ऊँचापुल तिराहे से डायवर्ट होकर चौफला चौराहा से चम्बल पुल से पनचक्की होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

2- कमलुआ गांजा रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन

■ कुसुमखेड़ा तिराहे से डायवर्ट होकर ऊँचापुल तिराहे से चौफला चौराहा, चम्बल पुल से पनचक्की होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हैदराबाद में ग्रीनवुड्स ग्लोबल स्कूल की छात्रा कशिश ने हॉकी में दिखाया जलवा

■ हनुमान मंदिर तिराहे से आरटीओ रोड होते हुए छडायल चौराहे से देवलचौड से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

3- गैस गोदाम रोड से हल्द्वानी शहर की ओर आने वाले वाहन-

■ सेंट्रल अस्पताल तिराहे से डायवर्ट होकर कुसुमखेड़ा तिराहे से ऊँचापुल तिराहे होते हुए चौफला चौराहे से चम्बल पुल, पनचक्की से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

■ गैस गोदाम रोड से छड़ायल चौराहा होते हुए देवलचौड़ से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  IND U19: 13 वर्षीय वैभव के तूफान में उड़ी श्रीलंका, एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत़़

4- पनचक्की चौराहे से लालडॉट तिराहे की ओर आने वाले समस्त वाहन चम्बल पुल से डायवर्ट होकर चौफला चौराहे से ऊँचापुल तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

5- कालाढूंगी तिराहे से कालाढूंगी रोड की ओर आने वाले समस्त वाहन मुखानी चौराहे से डायवर्ट होकर नहर कवरिंग रोड काठगोदाम/धानमिल तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

6- धानमिल तिराहे से मुखानी चौराहे की ओर आने वाले समस्त वाहन कियाशाला तिराहे से डायवर्ट होकर लाईफलाईन तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

7- रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसें रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से वर्कशॉक लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहे से हाईडिल गेट से पनचक्की होते हुए चम्बल पुल से चौफला चौराहे से ऊँचापुल, कालाढुंगी की ओर जायेंगे।
8- बाजपुर बस स्टैण्ड से बाजपुर / रामनगर के लिए होने वाली प्राईवेट बसों का संचालन कुसुमखेड़ा तिराहे से होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: श्रीनगर में लगेगा 13वां "किताब कौतिक", जानिए क्या रहेगा खास

9- सेंट्रल अस्पताल तिराहे से मुखानी चौराहे तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।