हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में हुई पुर्नउपयोग प्रतियोगिता, निकिता को मिला पहला स्थान…
Haldwani News: रामपुर रोड स्थित विज्डम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अनुपयोगी वस्तुओं का पुर्नउपयोग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अन्तरसदनीय के बच्चो के मध्य आयोजित की गई। जिसमें स्कूल प्रबन्धक और प्रधानाचार्य विषय मार्गदर्शन किया गया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता बोरा (महाराणा प्रताप सवन), द्वितीय स्थान सिया बिस्ट (इन्द्रसाले नहोनी सदन) तथा तृतीय स्थान दीपिका (रानी लक्ष्मीबाई सदन) द्वारा प्राप्त किया गया। इस प्रतियोगिता का संचालन पूनम महपाल तथा डिम्पल कोठारी द्वारा किया गया।