हल्द्वानीः पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी हल्दूचौड़ के दीव्यांशु की मौत का राज, दोस्त पर मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्दूचौड़ के दौलिया गांव निवासी 20 वर्षीय दिव्यांशु पांडे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इस मामले को फिलहाल आत्महत्या मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की असली वजह स्पष्ट होने की उम्मीद है।

दिव्यांशु पांडे, पुत्र गोपाल दत्त पांडे, का शव शनिवार को मंडी बाईपास से लगे जंगल में मिला था। इस घटना के बाद दिव्यांशु के पिता गोपाल दत्त पांडे, चाचा दयाल पांडे और मामा मथुरा दत्त नैनवाल ने दिव्यांशु के दोस्त सुमित यादव पर हत्या का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने पत्नी संग डाला वोट, मतदाताओं से की ये अपील

परिजनों का आरोप है कि सुमित ने दिव्यांशु के परिवार को फोन कर बताया था कि दिव्यांशु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके अलावा, सुमित ने कथित रूप से परिवार को धमकी दी कि अगर उसे इस मामले में फंसाया गया, तो वह परिवार को जान से मार देगा। दिव्यांशु के पिता की तहरीर के आधार पर रविवार की देर शाम पुलिस ने सुमित यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने दिव्यांशु के अन्य दोस्तों से भी पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-अभी तक इतने प्रतिशत हुआ निकाय चुनाव में मतदान, देखिए अपने क्षेत्र के आंकड़े

सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि मामले की जांच जारी है, और संशय को दूर करने के लिए सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।