हल्द्वानी: यहां होगी हरेले पर्व पर रसीले आमों की पार्टी

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज कौस्तुभानंद जोशी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उत्तराखंड का लोक सांस्कृतिक पर्व हरेले पर सभी प्रदेशवासी अनेक कार्यक्रम करते आ रहें है, जैसे कि वृक्षरोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि। इसी क्रम में शुभ मंगलम सोशल एन्ड वेलफेयर सोसायटी हल्द्वानी द्वारा एक कार्यक्रम मधुबन बैंकेट हॉल नैनीताल रोड पर 25 जुलाई को 11 बजे से 2 बजे तक अयोजित किया गया है।

पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम के सयोंजक कौस्तुभानंद जोशी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हरेले पर्व की परंपरागत भावनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना है। इसी के साथ समाज के विभिन्न वर्गों के साथ विभिन्न कार्यक्षेत्र में लगे लोगों के साथ एकजुट होकर इस कार्यक्रम को हर्षोल्लास का भाव देकर सभी के साथ मानना है। हमने शहर के सभी सामाजिक संगठन, सभी राजनीतिक संगठन, सभी व्यापार मंडल, सभी समूह के लोग विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने महानुभाव को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। सभी का एक दूसरे से परिचय हो के भाव को माध्यम बनते हुए हमने आम जन खास खास कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसमें सभी अतिथि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते हुए रसीले आमों का भी आनंद ले सकें ऐसा स्वरूप हमने इसका कार्यक्रम का दिया हुआ है। कार्यक्रम बृहस्पतिवार को मधुबन बैंक्विट हॉल नैनीताल रॉड में 11:00 बजे से 2:00 बजे तक आयोजित किया जायेगए। कार्यक्रम में उत्तराखंड का प्रमुख छोलिया नृत्य एवम प्रदेश की संस्कृति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमो की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जाएगी। इस दौरान वार्ता में जितेन्द्र मेहता, रंजन बर्गली, भुवन भट्ट, अमित, रत्नेश, अमित चौधरी, संदीप कु कसाल आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।