हल्द्वानी: आपदा पीडि़तों का दर्द बांटने पहुंचे पवन पाण्डे, राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों की चेहरे पर लौटी मुस्कान…

HALDWANI NEWS: आपदा के बाद कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। ऐसे में आप नेता पवन पाण्डे के नेतृत्व में कालाढूंगी विधानसभा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना किया। इस दौरान पवन पाण्डे ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। आज वह सूर्याजाला गाँव पहुंचे। आपदा के चलते सूर्याजाला गांव को जोडऩे वाली लगभग 200 मीटर सडक़ बह चुकी है। ऐसे में ग्रामीणों को आवागमन के अलावा कई समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है।
संकट की इस घड़ी में आप नेता पवन पाण्डे आपदा पीडि़तों के बीच पहुंचे। यहां लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं नहीं मिल पा रही है। ऐसे में आज उन्होंने आपदा पीडि़त ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरण की। राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों की चेहरे पर मुस्कान लौट आयी। उन्होंने पवन पाण्डे का धन्यवाद अदा किया। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि आपदा की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी उनका दर्द बांटने आयी।

वहीं इस गांव की महिलाओं द्वारा अस्थायी मार्ग बनाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मार्ग बनाने में प्रोत्साहित करते हुए सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर आप नेता पवन पाण्डे के अलावा बृजेश पन्त, भूपेश शर्मा, जीडी भट्ट, सहदेव, विजय पाण्डे, संदीप भट्नागर, अनमोल जोशी, अमन बिष्ट, जहीन, हरीश आर्य मौजूद रहे।














