हल्द्वानी: आपदा पीडि़तों का दर्द बांटने पहुंचे पवन पाण्डे, राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों की चेहरे पर लौटी मुस्कान…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: आपदा के बाद कई गांवों का संपर्क टूटा हुआ है। ऐसे में आप नेता पवन पाण्डे के नेतृत्व में कालाढूंगी विधानसभा के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का मुआयना किया। इस दौरान पवन पाण्डे ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। आज वह सूर्याजाला गाँव पहुंचे। आपदा के चलते सूर्याजाला गांव को जोडऩे वाली लगभग 200 मीटर सडक़ बह चुकी है। ऐसे में ग्रामीणों को आवागमन के अलावा कई समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम, सुरंग T-8 और T-8M हुई आर-पार

संकट की इस घड़ी में आप नेता पवन पाण्डे आपदा पीडि़तों के बीच पहुंचे। यहां लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं नहीं मिल पा रही है। ऐसे में आज उन्होंने आपदा पीडि़त ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरण की। राहत सामग्री पाकर ग्रामीणों की चेहरे पर मुस्कान लौट आयी। उन्होंने पवन पाण्डे का धन्यवाद अदा किया। इस दौरान ग्रामीणों का कहना था कि आपदा की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी उनका दर्द बांटने आयी।

Ad

वहीं इस गांव की महिलाओं द्वारा अस्थायी मार्ग बनाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मार्ग बनाने में प्रोत्साहित करते हुए सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर आप नेता पवन पाण्डे के अलावा बृजेश पन्त, भूपेश शर्मा, जीडी भट्ट, सहदेव, विजय पाण्डे, संदीप भट्नागर, अनमोल जोशी, अमन बिष्ट, जहीन, हरीश आर्य मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।