हल्द्वानीः यहां खुला कुमांऊ होलसेल बैग स्टोर, बैगों पर मिल रही 50% की छूट

Haldwani News: अगर आप हल्द्वानी में सस्ता और टिकाऊ बैग ढूंढ रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। पीलीकोठी चौराहे के पास केएफसी के समीप खुल चुका है होलसेल बैगों का स्टोर। जहां से आप अपने और अपने बच्चों के लिए उचित दामों पर अपने मनपसंद कलरफुल बैग खरीद सकते है।
जी हां हल्द्वानी में कुमांऊ होलसेल बैग स्टोर खुला चुका है। जहां अपको एक से बढ़कर एक ब्राडेंड बैग आसानी से मिल जायेंगे। ऑपनिंग के पहले दिन बैग खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुमांऊ होलसेल बैग स्टोर के स्वामी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके यहां वीआईपी बैग्स, स्काईबैग्स, सफारी, वाइल्डक्राफ्ट, लावी, कैप्रिस समेत कई प्रसिद्ध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों बैग उचित मूल्य पर उपलब्ध है। उनके यहां 40 से 50 प्रतिशत की छूट बैगों पर दी जा रही है। वहीं स्कूल बैगों में 0 से 75 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। जिससे अभिभावक आसानी से अपने बच्चों के लिए स्कूली बैग खरीद सकें।


उन्होेंने बताया कि मल्टीकलर चार व्हील वाला सूटकेस भी खूब बिक रहा है। लेदर, सिंथेटिक बैग हैंडबैग बिक रहे हैं। उनके यहां हर कीमत के बैग उपलब्ध है। छोटे चमकीले सिल्वर कलर के हैंडबैग पहली नजर में महिलाओं व युवतियों के पसंद बने हुए हैं। सूटकेस और दुल्हन की ओर से डिजाइनर ब्राइडल हैंड बैग भी उपलब्ध है। उनके यहां ज्यादातर स्टॉक दिल्ली से मंगाए जाते हैं। शादी के इस सीजन में ब्राइडल बैग के अलावा, मल्टीकलर सूटरकेस की बिक्री हो रही है। इसके अलावा एक रंग के भी सूटकेस खरीदे बिक रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उनके यहां टोट बैग, स्लिंग बैग, क्रॉसबॉडी बैग और हैंडबैग उचित दामों पर उपलब्ध है। यात्रा और ट्रैवल बैग जिनमें बैकपैक, डफल बैग, सूटकेस, ट्रॉली बैग, व्यावसायिक और ऑफिस बैगों में लैपटॉप बैग ब्रिफकेस, मेसेंजर बैग, महिलाओं के स्टाइलिश बैग क्लच, सैटल बैग, हॉबो बैग, बकेट बैग, स्पोर्ट्स और एडवेंचर बैग में हाइकिंग बैग, गोल्फ बैग, जिम बैग के इसके अलावा डायपर बैग, ड्रॉस्ट्रिंग बैग और फैनी पैक भी उपलब्ध है।