हल्द्वानी: 8 अक्टूबर को खुलेगा बिन्दुखत्ता में 99 STORE, नवरात्रि में घर ले जाये अपने मनपसंद का सामान…
HALDWANI NEWS: नवरात्र के अवसर पर क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी है। आगामी 8 अक्टूबर को बिन्दुखत्ता के कार रोड स्थित 99 Store खुलने जा रहा है। जहां से लोग दैनिक वस्तुओं को मात्र 99 रूपये में खरीद सकते है। 99 Store के स्वामी कृष्णा चन्द्र ने बताया कि उनका उद्देश्य हर वर्ग को जरूरत का सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना है। इसलिए उन्होंने 99 Store खुलने का प्लान बनाया। जहां से लोग अपनी पसंद का घेरलू उपयोग का सामान खरीद सकते है।
उन्होंने बताया कि शुक्रवार 8 अक्टूबर को स्टोर का भव्य शुभारंभ किया जायेगा। क्षेत्र के लोग नवरात्रि पर दैनिक उपयोग का सामान के अलावा, प्लास्टिक का सामान, गमले, किचन का सामन, कॉकरी सहित कई अन्य उपयोग की वस्तुओं को मात्र 99 रूपये में खरीदकर घर ले जा सकते है।