Haldwani: अब शहर के रिहायशी इलाकों में पहुंचा गुलदार, CCTV में हुआ कैद, देखिये वीडियो

Haldwani News: वन क्षेत्रों से जुड़े हिस्सों में गुलदार का आंतक जारी है। अब रिहायशी इलाकों में भी गुलदार दिखाई देने लगा है। एक नहीं तीन से चार एक साथ दिखाई दे रहे है। अभी तक पांच लोगों को अपना निवाला बना चुकें तेदुएं की दहशत बरकरार है। शुक्रवार रात गुलदार आरटीओ रोड और छड़ायल नयाबाद में दिखाई दिया। यानि वह शहर के किसी भी हिस्से में चले जा रहे है। ऐसे में पुलिस ने भी अकेले में न निकलने की अपील की है।
देखिये वीडियो–

शहर के वीवीआईपी गॉव छडायल नयाबाद में गुलदार ने घर में मौजूद पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना दिया है। जिसके बाद पूरे गांव के लोगों दहशत का माहौल बना हुआ है, देर रात गुलदार की ये दस्तक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, आप देख सकते हैं किस तरीके से गुलदार घर के आंगन में घूमता हुआ नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र बसेड़ा के घर में पालतू कुत्ते को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया था। गुलदार कुत्ते को खींचकर ले जाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन गुलदार कुत्ते को ले जाने में अससफल रहा। अब शहर में भी गुलदार का दहशत बढ़ गई है।