Haldwani: हल्द्वानी की नीता को मिली योग में PHDकी उपाधि, आप भी दीजिए बधाई
Haldwani News: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी की शोधार्थी नीता दियोलिया ने योग विषय में पीएच-डी. (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) की मौखिक परीक्षा उत्तीर्ण की। नीता दियोलिया ने शोध मौखिक परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर शोध उपाधि प्राप्त की। वही डॉ. नीता दियोलिया उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के योग विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर भी हैं। डॉ. नीता दियोलिया ने अपनी सफलता श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।