हल्द्वानी: नाम मक्खन सिंह, काम लोगों को कच्ची शराब की सप्लाई करना

Chorgaliya News: नाम मक्खन सिंह, लेकिन काम ऐसा कि सुनकर दिमाग घूम जाए। मक्खन जैसा नाम सुनते ही किसी मासूम चेहरे की उम्मीद होती है, लेकिन जनाब असलियत में निकले कच्ची शराब के कड़वे कारोबारी!
पुलिस ने जब चोरगलिया के वन वैरियर से करीब 500 मीटर अंदर डौली खत्ता मार्ग पर दबिश दी, तो दूसरे मोड़ पर उन्हें दिखा एक शख्स संदिग्ध हालत में। तलाशी ली गई तो निकले 210 पाउच कच्ची शराब के – यानी पूरा “चलता फिरता ठेका”!

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मक्खन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी धोहराडाम, नजीमाबाद थाना किच्छा, जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। उम्र महज 30 साल, लेकिन हरकतें ऐसी जैसे शराब का पूरा धंधा इसी ने संभाल रखा हो।
पूछताछ में पता चला कि मक्खन लंबे समय से इस अवैध धंधे में लिप्त था और जंगल के रास्ते छुप-छुपकर शराब की सप्लाई करता था। चोरगलिया पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और थाना चोरगलिया में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस टीम की मुस्तैदी की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है। नाम भले ही मक्खन हो, लेकिन हरकतें पूरी तरह खुराफाती निकलीं। अब कानून का मक्खन नहीं, जेल की दाल का स्वाद चखना पड़ेगा।