हल्द्वानी: रुद्रपुर से मोबाइल सप्लाई करने पहुंचा सेल्समैन, हल्द्वानी में गायब हुए दो लाख के मोबाइल फोन
Pahad Prabhat News Haldwani: कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बड़ी तेजी से शहर में बढ़ी है। ऐसे में लॉकडाउन में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। रुद्रपुर से हल्द्वानी मोबाइल बेचने पहुंचे सेल्समैन के दो लाख के मोबाइल गायब हो गये। ऐसे में वह परेशान हो गया। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
रुद्रपुर भूरारानी रुद्रपुर निवासी सेल्समेन नागेश रावत कुमाऊं के कई जिलों में मोबाइल फोन की सप्लाई करने का काम करते हैं। रविवार को वह हल्द्वानी में मोबाइल फोन और कंप्यूटर आदि की आपूर्ति के लिए दुकानों पर पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने दुकानों पर मोबाइल फोन की डिलीवरी दी। इसके बाद वह ठंडी सडक़ स्थित दुकान पर मोबाइल फोन की डिलीवरी देने पहुंचे तो गाड़ी में रखा हुआ बॉक्स मौके से गायब मिला। बॉॅक्स न देख उसकेे होश उड़ गये। जिसमें करीब दो लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन थे।
मोबाइल फोन का बॉक्स चोरी होनी की सूचना कारोबारी ने पुलिस को दी। इसके बाद कारोबारी ने कोतवाली पहुंच चोरी का मामला अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया है। कारोबारी का कहना है कि किसी ने मौका देखकर गाड़ी में से माल पार कर दिया है। जिसमें करीब 20 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के रखे हुए थे। पुलिस जांच में जुट गई है।