हल्द्वानी: रुद्रपुर से मोबाइल सप्लाई करने पहुंचा सेल्समैन, हल्द्वानी में गायब हुए दो लाख के मोबाइल फोन

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Haldwani: कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं बड़ी तेजी से शहर में बढ़ी है। ऐसे में लॉकडाउन में चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। रुद्रपुर से हल्द्वानी मोबाइल बेचने पहुंचे सेल्समैन के दो लाख के मोबाइल गायब हो गये। ऐसे में वह परेशान हो गया। इसकी सूचना उसने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर उतारी आरती, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

रुद्रपुर भूरारानी रुद्रपुर निवासी सेल्समेन नागेश रावत कुमाऊं के कई जिलों में मोबाइल फोन की सप्लाई करने का काम करते हैं। रविवार को वह हल्द्वानी में मोबाइल फोन और कंप्यूटर आदि की आपूर्ति के लिए दुकानों पर पहुंचे थे। जिसमें उन्होंने दुकानों पर मोबाइल फोन की डिलीवरी दी। इसके बाद वह ठंडी सडक़ स्थित दुकान पर मोबाइल फोन की डिलीवरी देने पहुंचे तो गाड़ी में रखा हुआ बॉक्स मौके से गायब मिला। बॉॅक्स न देख उसकेे होश उड़ गये। जिसमें करीब दो लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ललित जोशी और दीपक बल्यूटिया की जोड़ी कांग्रेस को दे रही नई ताकत

मोबाइल फोन का बॉक्स चोरी होनी की सूचना कारोबारी ने पुलिस को दी। इसके बाद कारोबारी ने कोतवाली पहुंच चोरी का मामला अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज कराया है। कारोबारी का कहना है कि किसी ने मौका देखकर गाड़ी में से माल पार कर दिया है। जिसमें करीब 20 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के रखे हुए थे। पुलिस जांच में जुट गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।