हल्द्वानी: लापता नाबालिग बेटियों की बरामदगी को एसएसपी से मिले विधायक सुमित हृदयेश

खबर शेयर करें

Haldwani News: विगत 20 जून को जवाहर नगर, राजपुरा क्षेत्र की दो नाबालिग लड़कियों के अचानक गायब होने से पूरा हल्द्वानी शहर हैरान और परेशान है। दोनों नाबालिग लड़कियों की कुशलता और बरामदगी को लेकर आज हल्द्वानी कांग्रेस के शिष्टमंडल ने विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में एसएसपी नैनिताल से मुलाकात की और लापता बेटियों की सकुशल बरामदगी व खोजबीन करने की मांग संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कल उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और परिजनों ने उन्हें बताया गया कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लापता बेटियों की कोई जानकारी नही मिल पा रही। अपनी लापता बेटियों की कुशलता और बरामदगी को लेकर वे काफी भयभीत और चिंतित है।

यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025: बजट में सरकार ने बनाया प्लान, नहीं खाने पड़ेंगे महंगे आलू-प्याज

सुमित हृदयेश ने कहा कि नाबालिग बेटियों का अचानक गायब होना अत्यंत गंभीर मामला है। लापता बेटियों की शीघ्र बरामदगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की हम मांग करते है। दुःख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवार के साथ है।
महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट और जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवारजनों की पीड़ा को महसूस कर रहा है। आज इसी संदर्भ में एसएसपी से मुलाकात और अवगत कराया कि लापता नाबालिग बेटियों के संदर्भ में सोशल मीडिया में तरह तरह की बातें प्रचलित हो रही है, जिससे पीड़ित परिजनों को काफी कष्ट हो रहा है और वे अत्यंत भय मे है। उक्त प्रकरण को लेकर भ्रामक बाते फैलाने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिये ताकि क्षेत्र का माहौल ना बिगड़ने पाये। इस दौरान सतीश नैनवाल, हेमन्त बगड़वाल, मलय बिष्ट, जीवन कार्की, सुहैल सिद्दीकी, जगमोहन चिलवाल, प्रकाश पांडे, कमरजहां बेगम, शाइस्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।