हल्द्वानी: नवनियुक्त मेयर गजराज बिष्ट ने जताया जनता का आभार, बोले जो कहा है वो करूंगा

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज नगर निगम हल्द्वानी के नव नियुक्त महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने एक पत्रकार वार्ता कर हल्द्वानी नगर की जनता को अपना परिवार बताते हुए कहा जनता ने जो सुखद चुनाव परिणाम मुझे दिए हैं , क्षेत्र की जनता भी मुझ पर पूर्ण विश्वास रखे उनका यह बेटा भी उनको सुखद परिणाम देगा ।

गजराज सिंह बिष्ट ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा बेशक उनके माता पिता जीवित नहीं हैं , बावजूद इसके हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र की प्रत्येक मां ने उनको अपने बेटे जैसा आशीर्वाद दिया और क्षेत्र का हर पितातुल्य बुजुर्ग उनके साथ उनके भरोसे की तरह खड़ा रहा । नगर निगम क्षेत्र के सैकड़ों युवा जिनको मैं व्यक्तिगत रूप से जानता भी नहीं था उन्होंने प्रभु श्री राम की सेना की तरह समुद्र में सेतु निर्माण सा काम कर मुझे चुनाव में विजयी होने की ऊर्जा प्रदान की , ऐसे में अब मेरी और अधिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि मुझे स्वयं को अपने परिवार का सपूत साबित होना है ।

Ad

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करते हुए मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा भाजपा परिवार के प्रत्येक सदस्य ने उनको अपने भाई अपने बेटे की तरह ईमानदारी से चुनाव लड़ाया और उनकी मेहनत की बदौलत भारी मतों से विजयी बनाया । भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़वाने की जो जिम्मेदारी दी गई थी दिलोजान से उस जिम्मेदारी को उन्होंने पूरा किया , जिसके लिए उन्होंने भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनके मार्गदर्शन के लिए , प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का हर कदम पर उनके साथ खड़े रहने के लिए , मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा रख रहे समस्त पार्टी के कार्यकर्ताओं का उनके साथ साए की तरह जी जान से जुटने के लिए उनका भी आभार व्यक्त किया ।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट, कल आकाशीय बिजली, अधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी

मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा शपथ ग्रहण करने के बाद चुनाव के दौरान उनके द्वारा किए गए संकल्पों को अक्षरशः पूर्ण करने का शत प्रतिशत प्रयास करूंगा । शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हो जाए मेयर का पदभार ग्रहण कर लूं उसके बाद हल्द्वानी के समग्र विकास के लिए पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ कार्य करूंगा और हल्द्वानी को एक आदर्श नगर निगम बनाने का प्रयास करूंगा। हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के हर वर्ग हर समाज की जनता से उनके सुझाव प्राप्त कर उन पर अमल करूंगा एवं शिकायतें प्राप्त कर उनका समाधान कर निगम क्षेत्र के समस्त 60 वार्डों से किए गए अपने संकल्प को पूरा करूंगा ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी जैसा केस: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, फिर सांप से 10 बार डसवाया

पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,चुनाव सह प्रभारी विनीत अग्रवाल , प्रदेश मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट , प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत ,जिला महामंत्री नवीन भट्ट , जिला मीडिया प्रभारी विनोद मेहरा , मंडल अध्यक्ष धीरज पांडे , प्रताप रैकवाल, किशोर जोशी ,राजेंद्र नेगी , दीपक बहुगुणा , पार्षद चंदन मेहता , प्रमोद बोरा , कमल पांडे, कुलदीप कुल्याल, प्रखर शाह मौजूद रहे ।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।