हल्द्वानी: मेयर गजराज ने वनमंत्री से की जीतपुर नेगी में सड़क और नाले के समाधान की मांग

खबर शेयर करें

वन भूमि पर सड़क और नाले की समस्या होगी दूर, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया स्थलीय निरीक्षण

हल्द्वानी। महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र के जीतपुर नेगी में वन भूमि पर सड़क और नाले से जुड़ी समस्या को लेकर उत्तराखंड सरकार के वन एवं काबीना मंत्री सुबोध उनियाल का स्वागत किया।

इस दौरान मंत्री सुबोध उनियाल ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर नेगी इलाके का स्थलीय निरीक्षण किया। क्षेत्रवासियों ने मंत्री से सड़क और नाले की दयनीय स्थिति के समाधान की मांग की। निरीक्षण के बाद वन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि विभागीय स्तर पर सड़क व नाले का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सीएम धामी बोले सोशल मीडिया पर सक्रिय रहें कार्यकर्ता, विपक्ष के झूठे नैरेटिव को दें करारा जवाब

महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासी सड़क और नाले की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसे अब समाधान मिलने की उम्मीद जगी है।

इधर, वार्ड-58 तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र के डी क्लास खन्ना फार्म और केशवपुरम की सड़क निर्माण समस्या को लेकर पार्षद मनोज जोशी ने सर्किट हाउस में वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की। पार्षद ने बताया कि इन क्षेत्रों में 50 साल से अधिक समय से सड़क नहीं बन पाई है और करीब 200 परिवार रोजाना वन भूमि से होकर आवागमन करते हैं। मंत्री ने पार्षद को भी आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मुलाकात के दौरान कई स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।