हल्द्वानी: मेयर गजराज ने वनमंत्री से की जीतपुर नेगी में सड़क और नाले के समाधान की मांग

वन भूमि पर सड़क और नाले की समस्या होगी दूर, वन मंत्री सुबोध उनियाल ने किया स्थलीय निरीक्षण
हल्द्वानी। महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने बुधवार को नगर निगम क्षेत्र के जीतपुर नेगी में वन भूमि पर सड़क और नाले से जुड़ी समस्या को लेकर उत्तराखंड सरकार के वन एवं काबीना मंत्री सुबोध उनियाल का स्वागत किया।
इस दौरान मंत्री सुबोध उनियाल ने कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के जीतपुर नेगी इलाके का स्थलीय निरीक्षण किया। क्षेत्रवासियों ने मंत्री से सड़क और नाले की दयनीय स्थिति के समाधान की मांग की। निरीक्षण के बाद वन मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए और कहा कि विभागीय स्तर पर सड़क व नाले का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराया जाएगा।
महापौर गजराज सिंह बिष्ट ने मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्रवासी सड़क और नाले की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसे अब समाधान मिलने की उम्मीद जगी है।
इधर, वार्ड-58 तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र के डी क्लास खन्ना फार्म और केशवपुरम की सड़क निर्माण समस्या को लेकर पार्षद मनोज जोशी ने सर्किट हाउस में वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात की। पार्षद ने बताया कि इन क्षेत्रों में 50 साल से अधिक समय से सड़क नहीं बन पाई है और करीब 200 परिवार रोजाना वन भूमि से होकर आवागमन करते हैं। मंत्री ने पार्षद को भी आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मुलाकात के दौरान कई स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे।