हल्द्वानी: महापौर गजराज बिष्ट ने दिया संदेश, हर नागरिक उठाए अपने आसपास सफाई की जिम्मेदारी

खबर शेयर करें

Haldwani News: केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), नैनीताल द्वारा मंगलवार को हल्द्वानी में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम DSA अकादमी आरके टेंट हाउस रोड में हल्द्वानी के महापौर गजराज सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से जुड़ने और अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

महापौर बिष्ट ने कहा कि “यदि हर बच्चा और हर नागरिक यह संकल्प ले कि अपने आस-पास की सफाई हमारी आदत और जिम्मेदारी है, तो स्वच्छता स्थायी रूप से कायम रह सकती है। आज के कार्यक्रम के बाद हम सबको यह निश्चय करना चाहिए कि कम से कम अपने घर, गली या एक निश्चित स्थान को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी स्वयं उठाएँ।”

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक पांडे, तत्वयोगा केन्द्र की निदेशक तनीषा, तथा डीएसए के प्रबंधक नितिन पांडे उपस्थित रहे। केंद्रीय संचार ब्यूरो की नोडल अधिकारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने बताया कि हमारी संस्कृति में स्वच्छता को सेवा माना गया है। यह केवल एक जिम्मेदारी नहीं बल्कि समाज और देश के प्रति हमारा कर्तव्य है। भारत सरकार का उद्देश्य इस अभियान के माध्यम से सामूहिक जागरूकता, सहभागिता और स्वयंसेवी भावना को प्रोत्साहित करना है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़: सीएम धामी बोले, जनसेवा और सीमाओं की सुरक्षा ही उत्तराखंड की असली पहचान

कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीतम, द्वितीय मिताशी और तृतीय (नाम) ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रीतम, कनिका और मिटाक्षी को महापौर गजराज सिंह बिष्ट द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रशांत मेहता, प्रखर शर्मा, हेमा , छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।